- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
प्रस्तुतकर्ता
Dinesh Chandra
को
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
कृष्णबीज के फायदे
कृष्णबीज नाम से शायद इस फूल को पहचानना मुश्किल हो सकता है, अंग्रेजी में इसको ब्लू मॉर्निंग ग्लोरी कहते हैं, इसके सुन्दर नीले फूल सुबह में ही खिलते है, इसलिए इसे मार्निंग ग्लोरी कहा जाता है, यह नीले-नीले फूल देखने में जितने मन को मोहने वाले होते हैं, उतने ही इसके औषधीय गुण बीमारियों के इलाज के रूप में इस्तेमाल भी किये जाते हैं, चलिये आगे हम जानते हैं कि कृष्णबीज कैसे और किस तरह से औषध के रूप में भी प्रयोग किया जाता है।
blue morning glory plant |
कृष्णबीज क्या है ?
कृष्णबीज यानि ब्लू मॉर्निंग ग्लोरी को कालादान भी कहते हैं, कच्ची अवस्था में इसके बीजों को खाया जाता है, जो स्वाद में ईषद् मधुर तथा कषाय होते है, कालादाना की बेल पतली, लम्बी, हरी तथा सघन, लम्बे, रोमों से बनी होती है, इसके तने पतले, शाखित और बेलनाकार होते हैं, शरद-ऋतु में फलों के पक जाने पर यह बीज स्वयं नीचे गिर जाते हैं, इन्हीं बीजों को कालादाना कहते हैं, काला दाना की मुख्य प्रजाति के अतिरिक्त इसकी एक और प्रजाति होती है, जिसका प्रयोग चिकित्सा में किया जाता है, इसको अन्तकोटर श्वेतपुष्पी, करपत्री कृष्णबीज भी कहते हैं, यह साल में एक बार उगने वाली, आरोही या जमीन पर फैलने वाली लता होती है, पौधे का पूरा भाग चमकीले रोमों से ढका रहता है, इसकी जड़ विरेचक गुण संपन्न होती है।
अन्य भाषाओं में कृष्णबीज के नाम
कृष्णबीज का वानास्पतिक नाम आइपोमिया निल होता है, इसका कुल कान्वाल्वुलेसी होता है और इसको अंग्रेजी में ब्लू मार्निंग ग्लोरी कहते हैं, चलिये अब जानते हैं कि कृष्णबीज और किन-किन नामों से जाना जाता है।
- Sanskrit - कृष्णबीज, श्यामाबीज, श्यामलबीजक, अन्तकोटरपुष्पी, कालाञ्जनिका
- Hindi - कालादाना, झारमरिच, मरिचई
- Odia - कानिखोंडो
- Urdu - कालादानाह
- Kannada - गौरीबीज,
- Gujarati - कालादाणा, काल्कुम्पन
- Tamil - काक्कटन, सिरीक्की
- Telegu - कोल्लि
- Bengali - कालादाना, मिर्चई, नीलकल्मी
- Nepali - सिंथुरी
- Punjabi - बिल्दी, केर
- Marathi - कालादाणा, नीलपुष्पी, नीलयेल
- Malayalam - तलियारि
- English - मॉर्निंग ग्लोरी, इण्डियन जलाप, जापानीज मार्निंग ग्लोरी
- Arbi - हब्बुन्नील
- Persian - तुकमिनिल
कृष्णबीज का औषधीय गुण
कृष्णबीज की दो प्रजातियां होती है, एक कालादान और दूसरा करपत्री कृष्णबीज।
कालादान
यह प्रकृति से कड़वा होता है, इसके अलावा यह पाचक, कृमि को निकालने में सहायक, विरेचक, सूजन कम करने वाला, रक्त को शुद्ध करने वाला, बुखार के लक्षणों को दूर करने वाला, वेदना कम करने वाला तथा मूत्र संबंधी रोगों के इलाज में सहायक होता है, इसके बीज सूजन, कब्ज, खुजली, पेट फूलने की बीमारी, सांस की बीमारी, खांसी, जलोदर, सिरदर्द, नासास्राव, रक्त में वात की समस्या, बुखार, वातविकार, प्लीहा या स्प्लीन, श्वित्र या ल्यूकोडर्मा, खुजली, कृमि, खाने की इच्छा में कमी, संधिविकार तथा जोड़ो के दर्द को कम करने में सहायक होता है, इसके अलावा पूरा पौधा कैंसर रोधी गुणों वाला होता है।
करपत्री कृष्णबीज
इसका प्रयोग अर्श या पाइल्स, रोमकूप के सूजन तथा फोड़ों की चिकित्सा में किया जाता है, इसके अलावा जड़ का प्रयोग विरेचनार्थ किया जाता है और पत्तों को पीसकर पुटली की तरह बनाकर लगाने से व्रण या अल्सर, दद्रु या खाज-खुजली आदि त्वचा संबंधी रोगों में लाभप्रद होता है, 5 मिली ताजे पञ्चाङ्ग के रस को पिलाने से अलर्क या रैबीज़ रोग के इलाज में फायदेमंद होता है, करपत्री कृष्णबीज के सूखे पत्ते को धूम्रपान की तरह सेवन श्वासनलिका संबंधी समस्या में आराम मिलता है, बीजों को पीसकर नारियल तेल में मिलाकर त्वचा में लगाने से त्वचा के विकारों का शमन होता है तथा व्रण में लगाने से शीघ्र ही व्रण या घाव ठीक हो जाता है।
कृष्णबीज के फायदे और उपयोग
कालादान या कृष्णबीज देखने में जितना मनमोहक होता है, उतना ही औषधी के रूप में कौन-कौन से बीमारियों के लिए फायदेमंद है, चलिये इसके बारे में आगे जानते हैं :-
कालादान या कृष्णबीज गले में दर्द होने पर फायदेमंद है
कालादाना का काढ़ा बनाकर गरारा करने से मुखपाक या गले के दर्द या मुँह संबंधी रोगो से निजात पाने में आसानी होती है।
कालादान या कृष्णबीज उदावर्त रोग में लाभकारी है
उदावर्त रोग में मल-मूत्र का निष्कासन सही तरह से नहीं हो पाता है, इसके लिए कालादान का सेवन इस तरह से करने पर जल्दी आराम मिलता है :-
- 1 ग्राम काला दाना को घी में भूनकर, चूर्ण करके उसमें मिश्री मिलाकर सेवन करने से सुखपूर्वक विरेचन होकर उदावर्त में लाभ होता है।
- 100 ग्राम सनाय पत्र में 50 ग्राम हरीतकी, 25-25 ग्राम बड़ी इलायची, कालादाना, द्राक्षा या किशमिश तथा गुलकंद, 100-100 ग्राम मिश्री तथा घी मिलाकर 30 लड्डू बनाकर, रात में 1 लड्डू सुखोष्ण जल (गुनगुना पानी) के साथ सेवन करने से विरेचन होता है, तब तक विरेचन होता रहता है, जब तक की ठंडे पदार्थों का सेवन न किया जाए, इससे मलबद्धता तथा मलावरोधजन्य बीमारियों का इलाज होता है।
कालादान या कृष्णबीज कब्ज की समस्या में लाभकारी है
अगर कब्ज की समस्या से परेशान रहते हैं, तो इससे राहत पाने के लिए कालादान का सेवन फायदेमंद हो सकता है, कालादाना के 20 ग्राम चूर्ण को 500 ग्राम मिश्री की चासनी में मिलाकर, जमाकर रख लें, रात को सोते समय 1-2 ग्राम की मात्रा में गुनगुने जल या दूध के साथ सेवन करने से सुबह मल त्याग करना आसान हो जाता है तथा विबन्ध या कब्ज में लाभ होता है।
कालादान या कृष्णबीज लीवर और स्प्लीन के सूजन में फायदेमंद है
1-2 ग्राम कालादाना बीज चूर्ण को बादाम तेल में भूनकर समान मात्रा में सोंठ मिलाकर सेवन करने से यकृत्प्लीहा यानि लीवर और स्प्लीन के सूजन को कम करने में लाभ होता है।
कालादान या कृष्णबीज रूमेटाइड अर्थराइटिस के दर्द में फायदेमंद है
10 ग्राम काला दाना को 200 मिली सर्षप तेल में पकाकर, छानकर तेल की मालिश करने से आमवात या जोड़ो के दर्द में लाभ होता है, इस तैल को कण्डु या खुजली तथा व्रण में लगाने से भी लाभ होता है।
कालादान या कृष्णबीज कुष्ठ के इलाज में फायदेमंद है
कुष्ठ के लक्षणों से राहत पाने के लिए कालादान को पीसकर लेप करने से श्वित्र तथा कुष्ठ में लाभ होता है।
कालादान या कृष्णबीज त्वचा संबंधी रोगों में फायदेमंद
त्वचा संबंधी तरह-तरह के समस्याओं में कालादान का इस्तेमाल फायदेमंद होता है :-
- कालादाना तथा अकरकरा जड़ को समान मात्रा में लेकर, पीसकर शरीर के काले या सफेद दागों में लगाने से लाभ होता है।
- 50 ग्राम कालादाना को 400 मिली जल में पकायें और जब आधा शेष बचे तो छानकर रख लें, इसे जल में मिलायें इससे स्नान कराने से कण्डु या खुजली, दद्रु आदि चर्मरोग दूर होता है तथा सिर के जुंए भी नष्ट होते हैं।
कालादान या कृष्णबीज बुखार के इलाज में फायदेमंद है
अगर बार-बार बुखार आता है, तो 1 ग्राम कालादाना चूर्ण में 1 ग्राम काली मरिच चूर्ण तथा 500 मिग्रा अतीस चूर्ण मिलाकर सुबह शाम गुनगुने जल के साथ सेवन करने से ज्वर कम होता है।
कालादान का उपयोगी भाग
आयुर्वेद के अनुसार कालादान का औषधीय गुण इसके इन भागों को प्रयोग करने पर सबसे ज्यादा मिलता है :-
- जड़
- बीज।
कालादान का इस्तेमाल कैसे करना चाहिए ?
यदि आप किसी ख़ास बीमारी के घरेलू इलाज के लिए कालादान का इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो बेहतर होगा कि किसी आयुर्वेदिक चिकित्सक की सलाह के अनुसार ही इसका उपयोग करें, चिकित्सक के सलाह के अनुसार 300 से 500 मिग्रा बीज, 1 से 3 ग्राम बीजचूर्ण, 250 से 500 मिग्रा सत् ले सकते हैं।
कालादान सेवन के साइड इफेक्ट
कालादाना को अधिक मात्रा में प्रयोग करने पर क्षोभक विष की तरह कार्य करता है।
सावधानी
- कालादाना का उपयोग गर्भावस्था में नहीं करना चाहिए।
- जिसकी आंतें कमजोर हों उनको कालादाना का सेवन नहीं करना चाहिए।
- कालादाना का प्रयोग जलाप के प्रतिनिधि द्रव्य के रूप में होता है।
- कालादाना के बीज तथा जड़ तीव्र विरेचक तथा दर्द देने वाली होती है, अत: सावधानीपूर्वक या चिकित्सकीय परामर्शानुसार ही इसका प्रयोग करना चाहिए, यदि कालादाना को सेवन करने से अत्यधिक अतिसार हो तथा बन्द न हो रहे हों, तो ठंडा पानी पिलाने से और कतीरा गेंद देने से लाभ होता है।
- बीजों में उपस्थित हेलूसिनोजन का उपयोग मानसिक-विकारों के उपचार में किया जाता है।
कालादान कहां पाया या उगाया जाता है ?
समस्त भारत में 1800 मी की ऊंचाई तक प्राय: सड़क के किनारे, पेड़ों व झाड़ियों पर यह पाया जाता है।
इन्द्रायण के फायदे | indrayan ke fayde
- krishnabeej ka fal
- krishnabeej fruit
- krishnabeej plant
- krishnabeej oil
- krishnabeej ki jad
- krishnabeej phal
- krishnabeej uses
- krishnabeej seeds
- krishnabeej ayurvedic medicine
- krishnabeej aushadhi
- krishnabeej easy ayurveda
- krishnabeej beej
- krishnabeej benefits
- krishnabeej buti
- krishnabeej fruit benefits
- krishnabeej oil benefits in hindi
- krishnabeej ki bel
- krishnabeej ke beej ka tel
- krishnabeej churna
- krishnabeej fruit in english
- krishnabeej fruit in hindi
- krishnabeej fal
- krishnabeej fal kya hota hai
- krishnabeej fruit in gujarati
- krishnabeej fruit in marathi
- krishnabeej ke gun
- krishnabeej herb
- krishnabeej hair oil
- krishnabeej herb in hindi
- krishnabeej in hindi
- krishnabeej for hair
- krishnabeej kya hai in hindi
- krishnabeej plant images
- krishnabeej oil in hindi
- krishnabeej jadi buti
- krishnabeej jad
- krishnabeej ki jad ke fayde
- krishnabeej ka paudha
- krishnabeej kya hai
- krishnabeej kya hota hai
- blue morning glory plant
- blue morning glory seeds
- morning glory and blue flower
- blue and yellow morning glory
- images of blue morning glory flowers
- name of blue morning glory flowers
- blue morning glory flower
- blue morning glory flower images
- blue morning glory flowers name
- blue morning glory plant for sale
- blue morning glory leaves
- blue morning glory leaf
- blue moon morning glory seeds
- blue morning glory plant care
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Do not spread any kind of dirt on this blog