गवेधुका के फायदे | gavedhuka ke fayde

मुचकुन्द के फायदे | muchkund ke fayde

मुचकुन्द के फायदे 

मुचकुन्द का नाम बहुत कम लोगो को पता है, लेकिन जैसे ही कनक चंपा का नाम सुनेंगे आपका चेहरा अवश्य ही खिल जायेगा, भीनी-भीनी महक वाला कनक चंपा देखने में जितना सुंदर लगता है, उतना ही उसका औषधीय गुण अनगिनत होता है, कनक चंपा न सिर्फ दवा के रूप में इस्तेमाल किया जाता है, बल्कि यह पात्र के रूप में भी काम आता है।

muchkund tree images, muchkund plant images, muchkund flowers images
muchkund ke fayde


मुचकुन्द क्या है ? 

मुचकुन्द 25 मी ऊँचा, मोटा मध्यम आकार का सुंदर वृक्ष होता है, इसकी छाल शल्क-युक्त, भूरे रंग की तथा लम्बाई में दरार युक्त होती है, इसके पत्ते 25 से 35 सेमी लम्बे, 15 से 30 सेमी चौड़े, साधारण, छत्राकार, रोमश, हृदयाकार, ऊपरी भाग हरा तथा निचला भाग सफेद रोमवाला होता है, इसके फूल 12 से 15 सेमी व्यास के, श्वेत पीताभ, सुगन्धित, एकल होते हैं, इसके फल 10 से 15 सेमी लम्बे, पर्पटी जैसे देखने वाले आवरण से भरे, कड़े, पञ्चकोणीय, गहरे भूरे रंग के तथा काष्ठीय होते हैं, फलों के ऊपर लाल रंग के रज कण होते हैं, बीज अनेक तथा बीज-चोल चिकने, भूरे रंग के होते हैं, इसका पुष्पकाल मार्च से जुलाई एवं फलकाल पुष्पकाल के 1 वर्ष पश्चात् होता है।

अन्य भाषाओं में मुचकुन्द के नाम 

मुचकुन्द या कनक चंपा का वानास्पतिक नाम टेरोस्पर्मम ऐसरिफोलियम (pterospermum acerifolium) होता है, इसका कुल स्टरक्यूलिएसी (sterculiaceae) होता है और इसको अंग्रेजी में मैपल लीव्ड बेयर (maple leaved bayur) कहते हैं, चलिये अब जानते हैं कि मुचकुन्द और किन-किन नामों से जाना जाता है। 

  • Sanskrit - मुचकुन्द, क्षत्रवृक्ष, प्रतिविष्णुक 
  • Hindi - मुचुकुन्द, कनक चम्पा 
  • Assamese - मोरागोस 
  • Odia - कोनोकोचोम्पा, मुशकुन्दो 
  • Kannada - कनकचम्पक, राजतरु 
  • Tamil - वेनांगु 
  • Telugu - मत्सकाण्डा 
  • Bengali - कनक चम्पा, मुस्कन्दा, कनकचंपा 
  • Nepali - हात्ती पाइला 
  • Malayalam - मुचकुंदम 
  • Marathi - मुचकन्द, करनिकर ।
  • English - डिनर प्लेट ट्री, कार्नीकारा ट्री।

मुचकुन्द का औषधीय गुण 

मुचकुन्द देखने में जितना आकर्षक लगता है, उतना ही इसका औषधीय गुण अनगिनत होता है :-

  • मुचकुंद कड़वा, तिक्त, उष्ण, कफशामक, स्वरवर्धक तथा रक्तपित्त (कान-नाक से खून बहने की बीमारी), शिरोरोग या सिरदर्द, विषरोग, मुखरोग, कास या खांसी, कण्ठरोग या गले की बीमारी, व्रण या अल्सर, पामा या एक्जिमा व सूजन को कम करने में सहायक होता है।
  • इसके फूलों में एक प्रकार का सुगन्धित तेल रहता है, जो वेदनाशामक या दर्द कम करने में मदद करता है।
  • इसके फूल स्तम्भक या खून को रोकने में सहायक, कड़वा, तीखा, अल्प ऊष्माजनक (श्लेष्मीय), चिपचिपे, वेदनाहर, विशोधक विषरोधी, तीक्ष्ण, कफनाशक, पित्तरोधी, रक्त को शुद्ध करने में मददगार तथा श्वसनिकाशोथरोधी होते हैं।
  • इसके पत्ते रक्तस्तम्भक, स्तम्भक, तीखा तथा विशोधक होते हैं।
  • यह सिरदर्द, सूजन तथा प्रदाहनाशक या सूजन कम करने में सहायक व स्वरदायक है।

मुचकुन्द के फायदे और उपयोग 

मुचकुन्द में पौष्टिकारक गुण होता है, उतना ही औषधी के रूप में कौन-कौन से बीमारियों के लिए फायदेमंद होते है, चलिये इसके बारे में आगे जानते हैं :-

मुचकुन्द ग्रसनी या फैरिन्जाइटिस के दर्द में फायदेमंद है 

मुचकुन्द फूल तथा पत्ते से बने काढ़े से गरारा करने से ग्रसनी शोथ (ग्रासनली की सूजन) तथा गले की खरास से आराम मिलता है।

मुचकुन्द सिरदर्द में लाभदायक है

अगर दिन भर के तनाव के कारण सिर में दर्द कर रहा है, तो चावल तथा मुचकुन्द फूल को सिरके में पीसकर सिर पर लेप करने से शिरशूल या सिरदर्द से आराम मिलता है।

मुचकुन्द सांस या खांसी में फायदेमंद है 

मुचकुन्द चूर्ण में शहद मिलाकर सेवन करने से खाँसी तथा सांस की नली की सूजन से आराम मिलने में मदद मिलती है।

मुचकुन्द अतिसार या दस्त में लाभदायक है 

मुचकुंद के पत्तों का काढ़ा बनाकर 10 से 15 मिली मात्रा में पीने से पेट दर्द, अतिसार तथा प्रवाहिका आदि में लाभ होता है।

मुचकुन्द रक्तार्श में लाभकारी है 

मुचकुन्द का औषधीय गुण रक्तार्श के इलाज में मदद करता है :-

  • पत्रों को पीसकर बवासीर के मस्सों पर लगाने से बवासीर से बहने वाला रक्त बंद हो जाता है।
  • 1-2 ग्राम मुचकुंद फूल के चूर्ण में घी एवं शर्करा मिलाकर खाने से रक्तार्श में लाभ होता है।
  • 5 से 10 ग्राम मुचकुंद फूल के चूर्ण में घी तथा शक्कर मिलाकर या इसका हलवा बनाकर खाने से बवासीर से खून का गिरना बंद हो जाता है।

मुचकुन्द श्वेत प्रदर या सफेद पानी के इलाज में लाभकारी है 

सफेद पानी की समस्या महिलाओं के लिए आम समस्या होती है, मुचकुन्द के पत्तों को पीसकर योनि में लगाने से श्वेतप्रदर तथा योनिशूल में लाभ होता है।

मुचकुन्द सूजन को कम करने में लाभकारी है 

मुचकुंद पत्ते को पीसकर व्रण तथा चोट पर लगाने से घाव जल्दी भरता है तथा सूजन कम हो जाती है।

मुचकुन्द रोमकूप शोथ को कम करने में लाभकारी है 

रोमकूप के सूजन से परेशान है, तो मुचकुन्द या कनक चंपा का इस तरह से प्रयोग करने से जल्दी राहत मिलती है, मुचकुन्द पत्ते को पीसकर लगाने से रोमकूप शोथ (बालतोड़) से राहत मिलती है।

मुचकुन्द कीटों के काटने पर उसके विष के असर को कम करता है 

विषाक्त जीवों द्वारा काटे गए स्थान पर मुचकुन्द पुष्प कल्क को पीसकर लेप करने से वेदना, शोथ आदि प्रभावों का शमन होता है।

मुचकुन्द का उपयोगी भाग

आयुर्वेद के अनुसार मुचकुन्द का औषधीय गुण इसके इन भागों को प्रयोग करने पर सबसे ज्यादा मिलता है :-

  • पत्ता
  • छाल
  • फूल।

मुचकुन्द का इस्तेमाल कैसे करना चाहिए ?

यदि आप किसी ख़ास बीमारी के घरेलू इलाज के लिए मुचकुन्द या कनक चंपा का इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो बेहतर होगा कि किसी आयुर्वेदिक चिकित्सक की सलाह के अनुसार ही इसका उपयोग करें, चिकित्सक के सलाह के अनुसार 5 से 10 ग्राम चूर्ण और 10 से 15 मिली काढ़ा ले सकते हैं।

चोरक के फायदे | chorak ke fayde

  1. muchkund ke fayde
  2. muchkund benefits in hindi
  3. muchkund tree
  4. muchkund ka phool
  5. muchkund plant
  6. muchukunda flower
  7. muchukunda flower benefits
  8. muchukunda easy ayurveda
  9. muchkund flower in english
  10. muchkund flower
  11. muchkund ka ped
  12. muchkund photos
  13. muchkund tree uses
  14. muchkund tree in marathi
  15. kanak champa tree
  16. kanak champa flower
  17. kanak champa medicinal uses
  18. kanak champa plant
  19. kanak champa seeds
  20. kanak champa fruit
  21. kanak champa ke beej
  22. kanak champa ka ped
  23. kanak champa botanical name
  24. kanak champa flower images
  25. kanak champa ke fayde
  26. kanak champa uses
  27. kanak champa tree images

टिप्पणियाँ