गवेधुका के फायदे | gavedhuka ke fayde

इन्द्रायण के फायदे | indrayan ke fayde

इन्द्रायण के फायदे 

आयुर्वेद में इंद्रायण का प्रयोग अनगिनत बीमारियों के इलाज के लिए किया जाता है, इसकी तीन जातियां पाई जाती हैं, छोटी इन्द्रायण, बड़ी इन्द्रायण एवं जंगली इन्द्रायण, यह एक ऐसा हर्ब हैं जहां हर प्रकार के इन्द्रायण में 50 से 100 तक फल लगते हैं, ऐसे अजीब अनजाने हर्ब के बारे में विस्तार से जानते है। 


indrayan plant images, indrayan fruit images, indrayan fal images, indrayan images
indrayan ke fayde


इन्द्रायण क्या है ? 

इन्द्रायण का प्रयोग भारतवर्ष में अत्यन्त प्राचीनकाल से किया जा रहा है, चरक व सुश्रुत-संहिता में इसका उल्लेख कई स्थानों पर प्राप्त होता है, इसके फल को कब्ज के उपचार के लिए तीक्ष्ण विरेचनार्थ प्रयोग किया जाता है, यह पैत्तिक विकार, बुखार और पक्वाशय के कृमियों पर विशेष उपयोगी है, इसकी जड़ का प्रयोग जलोदर, कामला (पीलिया), आमवात (गठिया) एवं मूत्र सम्बन्धी बीमारियों पर विशेष लाभकारी माना गया है।

अन्य भाषाओं में इन्द्रायण के नाम 

इन्द्रायण का वानास्पतिक नाम सिटुलस् कोलोसिन्थिस् होता है, इसका कुल कुकुरबिटेसी होता है और इसको अंग्रेजी में कोलोसिन्थ), बिटर एपॅल कहते हैं, चलिये अब जानते हैं कि इन्द्रायण और किन-किन नामों से जाना जाता है। 

  • Sanskrit - इन्द्रवारुणी, चित्रा, गवाक्षी, गवादनी, वारुणी 
  • Hindi - इनारुन, इन्द्रायण, इन्द्रायन, इन्द्रारुन, गोरूम्ब 
  • Urdu - इद्रायण 
  • Kannada - हामेक्के, तुम्तिकायी, पावामेक्केकायी 
  • Gujrati - इन्द्रावणा, इंद्रक, त्रस 
  • Tamil - पेयक्कूमुट्टी, वेरिकुमत्ती, पेदिकारिकौड, तुम्बा
  • Telugu - एतिपुच्छा, चित्तीपापरा, वेरीपुच्चा, एटेपुच्चकायी 
  • Bengali - राखालशा, इद्रायण, मकहल 
  • Nepali - इन्द्राणी 
  • Punjabi - घोरुम्बा, कौरतुम्बा 
  • Marathi - इन्द्रावणा, कडुवृन्दावन, इन्द्रफल 
  • Malayalam - पेकोमुत्ती
  • Arbi - औलकम, हंजल 
  • Persian - खरबुजअहेरुबाह, हिन्दुवानहेतल्ख।

इन्द्रायण का औषधीय गुण

इंद्रायण के अनगिनत फायदों के बारे में जानने से पहले इसके औषधीय गुणों के बारे में भी जान लेना ज़रूरी होता है, जैसा कि आपने पहले ही जाना है कि इंद्रायण तीन तरह की होती है, हर तरह के इंद्रायण के औषधीय गुण अलग-अलग होते हैं :- 

इन्द्रायण

इंद्रायण प्रकृति से तीव्र रेचक, कटु, तीखा, गर्म, लघु, सर, पित्तकफ से आराम दिलाने वाला, कामला या पीलिया, प्लीहारोग, पेट के रोग, सांस संबंधी समस्या, खांसी, कुष्ठ, गुल्म या वायु का गोला, गांठ, व्रण या घाव, प्रमेह या डायबिटीज, विषरोग, मूढ़गर्भ, गलगण्ड या कंठमाला, आनाह, अपची, दुष्टोदर, पाण्डु, आमदोष या गठिया, कृमि, अश्मरी या पथरी, ज्वर तथा श्लीपद आदि बीमारियों में लाभप्रद होता है, इसके जड़ एवं पत्ते कड़वे होते हैं, इसका फल तीखे, सूजन को कम करने वाला, प्रतिविष, विरेचक, कृमि को निकालने में मददगार, रक्त को शुद्ध करने वाला, कफनिसारक, मधुमेह यानि डायबिटीज को नियंत्रित करने में सहायक, बुखार से कष्ट से निदान दिलाने में मददगार होता है।

जंगली इंद्रायण

जंगली इन्द्रायण प्रकृति से कड़वा, तीखा, वात को कम करने वाला, पित्तकारक, दीपन तथा रुचिकारक होती है, इसकी मूल या जड़ वामक या उल्टी एवं विरेचक होती है, इसकी फलमज्जा तिक्त, कृमिनाशक, ज्वरघ्न, कफनिसारक, यकृत् के लिए बलकारक एवं विरेचक होती है, इसके बीज शीतल होते हैं।

बड़ी इंद्रायण (लाल इंद्रायण)

यह कटु या कड़वा, तिक्त या तीखा, गर्म, लघु, कफपित्तशामक तथा सारक होता है, इसका प्रयोग कण्ठरोग, कामला या पीलिया, प्लीहा स्प्लीन रोग, पेट के रोग, श्वास या सांस संबंधी समस्या, कास, कुष्ठ, गुल्म, ग्रन्थि, व्रण, प्रमेह, मूढगर्भ, आमदोष तथा श्लीपद आदि की चिकित्सा में किया जाता है।

इन्द्रायण के फायदे और उपयोग 

इंद्रायण में पौष्टिकारक गुण होता है, उतना ही औषधी के रूप में कौन-कौन से बीमारियों के लिए फायदेमंद होते है, चलिये इसके बारे में आगे जानते हैं :-

इंद्रायण बालों को काला करने में फायदेमंद है

आजकल के प्रदूषण भरे वातावरण का सबसे ज्यादा प्रभाव बालों पर पड़ता है, जिसके कारण असमय ही बाल सफेद हो जाते हैं, इन्द्रायण बीज के तेल को सिर पर लगाने से अथवा 3 से 5 ग्राम इन्द्रायण बीज चूर्ण को गाय के दूध के साथ सेवन करने से केश काले हो जाते हैं।

इंद्रायण सिरदर्द से आराम दिलाता है 

दिन भर के तनाव के कारण सिर में दर्द होता है, तो इन्द्रायण फल के रस या जड़ के छाल को तिल के तेल में उबालकर, तेल को मस्तक पर मलने से मस्तक पीड़ा या बार-बार होने वाले सिरदर्द से आराम मिलता है।

इंद्रायण नाक के घाव को ठीक करने में मददगार है 

बार-बार नाक में घाव निकलने के कारण परेशान हैं, तो इन्द्रायण फल से सिद्ध नारियल तेल को लगाने से नाक के घाव को ठीक होने में मदद मिलती है।

इंद्रायण बहरेपन के इलाज में मददगार है 

इन्द्रायण के पके हुए फल को या उसके छिलके को तेल में उबालकर, छानकर 2 से 4 बूँद कान में टपकाने से बाधिर्य (बहरेपन) में लाभप्रद होता है, इसके अलावा लाल इन्द्रायण के फल को पीसकर नारियल तेल के साथ गर्म करके कर्णपाली व्रण (कान का घाव) पर लगाने से घाव के जल्दी ठीक होने में मदद मिलती है।

इंद्रायण दाँत में होने वाले कीड़े को मारने में लाभकारी है 

बच्चों के दांत में कीड़ा होने की समस्या ज्यादा होती हैं, इसकी परेशानी से मुक्ति पाने के लिए इन्द्रायण के पके हुए फल की धूनी (दाँतों में) देने से दाँतों के कीड़े मर जाते हैं।

इंद्रायण मुँह संबंधी बीमारियों के इलाज में फायदेमंद है 

इन्द्रायण तथा पटोल आदि द्रव्यों से पटोलादि काढ़े से गरारा (कवल) करने से अथवा 10 से 20 मिली पटोलादि काढ़े में मधु मिलाकर सेवन करने से मुखरोगों में लाभ होता है।

इंद्रायण खांसी के कष्ट से निदान दिलाने में लाभकारी है 

इन्द्रायण के फल में छेद करके उसमें काली मिर्च भरकर छेद बंद कर धूप में सूखने के लिए रख दें या आग के पास भूभल (गर्म राख या बालू) में कुछ दिन तक पड़ा रहने दें, फिर फल से काली मिर्च निकालकर फल फेंक दें, काली मिर्च के 5 दाने प्रतिदिन मधु तथा पीपल के साथ सेवन करने से खाँसी में लाभ होता है।

इंद्रायण सांस संबंधी बीमारियों में लाभकारी है 

अगर सांस संबंधी समस्या से परेशान हैं, तो इन्द्रायण फल को सुखाकर चिलम में रखकर पीने से सांस लेने में आसानी होती है।

इंद्रायण पेट की बीमारियों के इलाज में लाभकारी है 

पेट संबंधी विभिन्न बीमारियों की परेशानी को दूर करने में इंद्रायण का औषधीय गुण लाभप्रद होता है :-

  • इन्द्रायण का मुरब्बा खाने से पेट के बीमारियों में लाभ पहुँचाता है।
  • इन्द्रायण के फल में सेंधानमक और अजवायन भर कर धूप में सुखा लें। अजवायन को गर्म जल के साथ सेवन करने से पेचिश तथा पेटदर्द से आराम दिलाने में मदद करता है।
  • इन्द्रायण के ताजे फल के 5 ग्राम गूदे को गर्म जल के साथ या 2 से 5 ग्राम सूखे गूदे को अजवायन के साथ खाने से पेचिश में लाभ मिलता है।
  • इन्द्रायण फल के गूदे को पीसकर गर्म करके पेट पर बांधने से आंत के कीड़े मर जाते हैं।

इंद्रायण विरेचन जैसा काम करता है

इन्द्रायण की फल मज्जा को पानी में उबालकर उसके बाद उसको छानकर गाढ़ा करके उसकी छोटी-छोटी चने के बराबर गोलियां बना लें, 1-2 गोली को ठंडे दूध के साथ लेने से सुबह विरेचन यानि पेट खाली हो जाता है।

इंद्रायण जलोदर के इलाज में लाभकारी है 

इन्द्रायण फल के गूदे में बकरी का दूध मिलाकर पूरी रात रखा रहने दें, सुबह इस दूध में थोड़ी-सी खाण्ड मिलाकर रोगी को पिला दें, कुछ दिन तक पिलाने से जलोदर में लाभ होता है।

इंद्रायण मूत्रकृच्छ्र के कष्ट के निदान में फायदेमंद है 

इन्द्रायण की जड़ को पानी के साथ पीस-छानकर, 5 से 10 मिली की मात्रा में आवश्यकतानुसार पिलाने से मूत्रकृच्छ्र (मूत्र की रुकावट) में लाभ होता है, लाल इन्द्रायण की जड़, हल्दी, हरड़ की छाल, बहेड़ा और आंवला, सभी को मिलाकर काढ़ा बना लें, 10 से 20 मिली काढ़े में शहद मिलाकर सुबह-शाम पीने से मूत्र करते वक्त दर्द होना या रूक-रूक कर होने की परेशानी में लाभ मिलता है।

इंद्रायण स्तन के सूजन के इलाज में फायदेमंद है 

अगर किसी बीमारी के साइड इफेक्ट के कारण स्तन में सूजन आ गई है, तो इन्द्रायण जड़ को पीसकर स्तनों पर लेप करने से स्तन के सूजन से आराम मिलता है।

इंद्रायण मासिक धर्म की समस्या के उपचार में लाभकारी है 

इन्द्रवारुणी के बीज 3 ग्राम तथा 5 नग काली मिर्च, दोनों को पीसकर 200 मिली जल में काढ़ा बना लें, जब चौथाई जल शेष रह जाए, तब छानकर पिलाने से मासिक विकारों में लाभ होता है।

इंद्रायण योनिशूल के उपचार में फायदेमंद है 

इन्द्रायण के जड़ को पीसकर योनि में लेप करने से योनि के दर्द से जल्दी आराम पाने में मदद मिलती है।

इंद्रायण उपदंश में फायदेमंद है 

100 ग्राम इन्द्रायण की जड़ को 500 मिली अरंडी के तेल में पकाकर रख लें, 15 मिली तेल को गाय के दूध के साथ दिन में दो बार पिलाने से उपदंश आदि रोगों में लाभ होता हैं, तेल को शीशी में भरकर सुरक्षित रख लें और प्रयोग करें, इसके अलावा इन्द्रायण मूल टुकड़ों को पांच गुने पानी में उबालें, जब तीन हिस्से पानी शेष रह जाए, तब छानकर उसमें बराबर मात्रा में बूरा मिलाकर शर्बत बनाकर पिलाने से उपदंश और वातज वेदना में आराम मिलता है।

इंद्रायण सुखपूर्वक प्रसव के उपचार में फायदेमंद है 

इन्द्रायण की जड़ों को पीसकर गाय के घी में मिलाकर, भग (योनिच्छद) में लगाने से सुखपूर्व प्रसव हो जाता है, इन्द्रायण फल के रस में रुई का फोहा भिगोकर योनि में रखने से सुखपूर्वक प्रसव होता है, इन्द्रायण की जड़ों को पीसकर प्रसूता स्त्री के बढ़े हुए पेट पर लेप करने से पेट अपनी जगह पर आ जाता है।

इंद्रायण सूजाक के इलाज में लाभकारी है 

त्रिफला, हल्दी और लाल इन्द्रायण की जड़ तीनों का काढ़ा बनाकर 30 मिली की मात्रा में दिन में दो बार पीने से सूजाक में लाभ होता है।

इंद्रायण गठिया के दर्द से आराम दिलाता है 

अगर गठिया के दर्द से हमेशा परेशान रहते हैं, तो इंद्रायण का इस्तेमाल इस तरह से करने से लाभ मिलता है :-

  • इन्द्रायण की जड़ और पीपल के समान मात्रा के चूर्ण को गुड़ में मिलाकर 2-4 ग्राम की मात्रा में सेवन करने से संधिगत वात से आराम मिलता है।
  • इन्द्रायण की 100 ग्राम फलमज्जा में 10 ग्राम हल्दी तथा सेंधानमक डालकर बारीक पीस लें, जब पानी सूख जाए तो चौथाई ग्राम (250 मिग्रा) की गोलियां बना लें, एक-एक गोली सुबह-शाम दूध के साथ देने से गठिया से जकड़ा हुआ रोगी जिसको ज्यादा से ज्यादा सूजन तथा दर्द हो, थोड़े ही दिनों में अच्छा होकर चलने-फिरने लगता है।

इंद्रायण फोड़ा के इलाज में लाभकारी है 

इंद्रायण का औषधीय गुण फोड़ों के इलाज में लाभकारी होता है, सर्दी-गर्मी से नाक में फोड़े हो जाते हैं, जिनमें से सड़ा हुआ पीप निकलता हो, उन पर इंद्रायण फल को पीसकर नारियल तेल के साथ मिलाकर लगाने से लाभ होता है, इसके अलावा लाल इन्द्रायण और बड़ी इन्द्रायण की जड़ दोनों को बराबर पीसकर लेप बनाकर विद्रधि या फोड़े पर लगाने से लाभ होता है।

इंद्रायण विचर्चिका या खुजली की परेशानी को दूर करता है 

इन्द्रायण फल का पेस्ट करके कमजोर यानि जीर्ण तथा तीव्र विचर्चिका या छाजन (खुजली) में लाभ होता है।

इंद्रायण अपस्मार के इलाज में लाभकारी है 

इन्द्रायण मूल चूर्ण को नाक से लेने से (दिन में तीन बार) अपस्मार या मिर्गी में लाभ होता है।

इंद्रायण सूजन को कम करने में फायदेमंद है

इन्द्रायण की जड़ों को सिरके में पीसकर, गर्म करके, सूजन वाले जगह पर लगाने से सूजन को कम करने में फायदा मिलता है।

इंद्रायण प्लेग के इलाज में लाभकारी है 

इन्द्रायण मूल की गांठ को (इसकी जड़ में गांठे होती हैं) (यथासंभव सबसे निचली या सातवें नम्बर की लें), ठंडे पानी से घिसकर प्लेग की गांठ पर दिन में दो बार लगाएं और डेढ़ से तीन ग्राम तक उसे पिलाना भी चाहिए, इस प्रयोग से लाभ होता है।

इंद्रायण बुखार से लाभ पाने में फायदेमंद है 

इन्द्रायण के जड़ के चूर्ण में सर्ष के तेल मिलाकर शरीर पर मालिश या उद्वर्तन करने से बुखार से आराम मिलता है।

इंद्रायण बिच्छू के काटने के कष्ट से आराम दिलाता है 

6 ग्राम इन्द्रायण फल का सेवन करने से बिच्छू के काटने से वेदना तथा जलन आदि विषाक्त प्रभावों से आराम मिलता है।

इंद्रायण सांप के काटने के कष्ट से आराम दिलाता है 

3 ग्राम बड़ी इन्द्रायण के मूल चूर्ण को पान के पत्ते में रखकर खाने से सर्पदंशजन्य वेदना तथा दाह आदि विषाक्त प्रभावों को कम करने में मदद मिलती है, इसके अलावा इन्द्रायण पत्ते के रस (5 मिली) एवं जड़ के काढ़ा (10 से 30 मिली) का सेवन करने से सर्पदंश जन्य विषाक्त प्रभावों से आराम मिलता है।

इन्द्रायण का उपयोगी भाग

आयुर्वेद के अनुसार इंद्रायण का औषधीय गुण इसके इन भागों को प्रयोग करने पर सबसे ज्यादा मिलता है :-

  • पत्ता
  • जड़
  • फल 
  • बीज।

इन्द्रायण का इस्तेमाल कैसे करना चाहिए ?

यदि आप किसी ख़ास बीमारी के घरेलू इलाज के लिए इंद्रायण का इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो बेहतर होगा कि किसी आयुर्वेदिक चिकित्सक की सलाह के अनुसार ही इसका उपयोग करें।

इन्द्रायण सेवन के साइड इफेक्ट 

गर्भिणी, स्त्रियों, बच्चों एवं दुर्बल व्यक्तियों में इसका प्रयोग यथा संभव नहीं अथवा सतर्कता से करना चाहिए।

इन्द्रायण कहां पाया या उगाया जाता है ?

इन्द्रायण की समस्त भारतवर्ष में, विशेषत बालुका मिश्रित भूमि में स्वयंजात वन्यज या कृषिजन्य बेलें पाई जाती हैं।

नींबू जम्बीरी के फायदे | nimbu jambhiri ke fayde

  1. indrayan ka fal
  2. indrayan fruit
  3. indrayan plant
  4. indrayan oil
  5. indrayan ki jad
  6. indrayan phal
  7. indrayan uses
  8. indrayan seeds
  9. indrayan ayurvedic medicine
  10. indrayan aushadhi
  11. indrayan easy ayurveda
  12. indrayan beej
  13. indrayan benefits
  14. indrayan buti
  15. indrayan fruit benefits
  16. indrayan oil benefits in hindi
  17. indrayan ki bel
  18. indrayan ke beej ka tel
  19. indrayan churna
  20. indrayan fruit in english
  21. indrayan fruit in hindi
  22. indrayan fal
  23. indrayan fal kya hota hai
  24. indrayan fruit in gujarati
  25. indrayan fruit in marathi
  26. indrayan ke gun
  27. indrayan herb
  28. indrayan hair oil
  29. indrayan herb in hindi
  30. indrayan in hindi
  31. indrayan for hair
  32. indrayan kya hai in hindi
  33. indrayan plant images
  34. indrayan oil in hindi
  35. indrayan jadi buti
  36. indrayan jad
  37. indrayan ki jad ke fayde
  38. indrayan ka paudha
  39. indrayan kya hai
  40. indrayan kya hota hai
  41. indrayan mool powder

टिप्पणियाँ