गवेधुका के फायदे | gavedhuka ke fayde

तुलसी के फायदे

तुलसी के फायदे 

यह औषधीय पौधा कई घरों में मिल जाएगा तथा सामान्य सर्दी-खांसी से लेकर ज्वर इत्यादि में भी उपयोग किया जाता है, इसकी हर्बल चाय तो विश्व प्रसिद्ध है, यह वातावरण को शुद्ध करती है तथा बैक्टिरियल इन्फेक्शन को झट से खत्म करने वाली होती है, रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाना इसका मौलिक गुण है, तुलसी एक  द्विबीजपत्री तथा शाकीय, औषधीय पौधा है, यह झाड़ी के रूप में उगता है और १ से ३ फुट ऊँचा होता है, इसकी पत्तियाँ बैंगनी आभा वाली हल्के रोएँ से ढकी होती हैं, पत्तियाँ १ से २ इंच लम्बी सुगंधित और अंडाकार या आयताकार होती हैं, पुष्प मंजरी अति कोमल एवं ८ इंच लम्बी और बहुरंगी छटाओं वाली होती है, जिस पर बैंगनी और गुलाबी आभा वाले बहुत छोटे हृदयाकार पुष्प चक्रों में लगते हैं, बीज चपटे पीतवर्ण के छोटे काले चिह्नों से युक्त अंडाकार होते हैं, नए पौधे मुख्य रूप से वर्षा ऋतु में उगते है और शीतकाल में फूलते हैं, पौधा सामान्य रूप से दो-तीन वर्षों तक हरा बना रहता है, इसके बाद इसकी वृद्धावस्था आ जाती है, पत्ते कम और छोटे हो जाते हैं और शाखाएँ सूखी दिखाई देती हैं, इस समय उसे हटाकर नया पौधा लगाने की आवश्यकता प्रतीत होती है।

प्रजातियाँ

तुलसी की सामान्यतः निम्न प्रजातियाँ पाई जाती हैं :-

  • ऑसीमम अमेरिकन (काली तुलसी) गम्भीरा या मामरी।
  • ऑसीमम वेसिलिकम (मरुआ तुलसी) मुन्जरिकी या मुरसा।
  • ऑसीमम वेसिलिकम मिनिमम।
  • आसीमम ग्रेटिसिकम (राम तुलसी / वन तुलसी / अरण्यतुलसी)।
  • ऑसीमम किलिमण्डचेरिकम (कर्पूर तुलसी)।
  • ऑसीमम सैक्टम
  • ऑसीमम विरिडी

इनमें ऑसीमम सैक्टम को प्रधान या पवित्र तुलसी माना गया जाता है, इसकी भी दो प्रधान प्रजातियाँ हैं- श्री तुलसी जिसकी पत्तियाँ हरी होती हैं तथा कृष्णा तुलसी जिसकी पत्तियाँ निलाभ कुछ बैंगनी रंग लिए होती हैं, श्री तुलसी के पत्र तथा शाखाएँ श्वेताभ होते हैं, जबकि कृष्ण तुलसी के पत्रादि कृष्ण रंग के होते हैं, गुण, धर्म की दृष्टि से काली तुलसी को ही श्रेष्ठ माना गया है, परन्तु अधिकांश विद्वानों का मत है, कि दोनों ही गुणों में समान हैं, तुलसी का पौधा हिंदू धर्म में पवित्र माना जाता है और लोग इसे अपने घर के आँगन या दरवाजे पर या बाग में लगाते हैं, भारतीय संस्कृति के चिर पुरातन ग्रंथ वेदों में भी तुलसी के गुणों एवं उसकी उपयोगिता का वर्णन मिलता है, इसके अतिरिक्त ऐलोपैथी, होमियोपैथी और यूनानी दवाओं में भी तुलसी का किसी न किसी रूप में प्रयोग किया जाता है | 

रासायनिक संरचना

तुलसी में अनेक जैव सक्रिय रसायन पाए गए हैं, जिनमें ट्रैनिन, सैवोनिन, ग्लाइकोसाइड और एल्केलाइड्स प्रमुख हैं, अभी भी पूरी तरह से इनका विश्लेषण नहीं हो पाया है, प्रमुख सक्रिय तत्व हैं एक प्रकार का पीला उड़नशील तेल जिसकी मात्रा संगठन स्थान व समय के अनुसार बदलते रहते हैं, ०.१ से ०.३ प्रतिशत तक तेल पाया जाना सामान्य बात है, 'वैल्थ ऑफ इण्डिया' के अनुसार इस तेल में लगभग ७१ प्रतिशत यूजीनॉल, २० प्रतिशत यूजीनॉल मिथाइल ईथर तथा ३ प्रतिशत कार्वाकोल होता है, श्री तुलसी में श्यामा की अपेक्षा कुछ अधिक तेल होता है तथा इस तेल का सापेक्षिक घनत्व भी कुछ अधिक होता है, तेल के अतिरिक्त पत्रों में लगभग ८३ मिलीग्राम प्रतिशत विटामिन सी एवं २.५ मिलीग्राम प्रतिशत कैरीटीन होता है, तुलसी बीजों में हरे पीले रंग का तेल लगभग १७.८ प्रतिशत की मात्रा में पाया जाता है, इसके घटक हैं कुछ सीटोस्टेरॉल, अनेकों वसा अम्ल मुख्यतः पामिटिक, स्टीयरिक, ओलिक, लिनोलक और लिनोलिक अम्ल, तेल के अलावा बीजों में श्लेष्मक प्रचुर मात्रा में होता है, इस म्युसिलेज के प्रमुख घटक हैं- पेन्टोस, हेक्जा यूरोनिक अम्ल और राख, राख लगभग ०.२ प्रतिशत होती है।

तुलसी माला

तुलसी माला १०८ गुरियों की होती है, एक गुरिया अतिरिक्त माला के जोड़ पर होती है, इसे गुरु की गुरिया कहते हैं, तुलसी माला धारण करने से ह्रदय को शांति मिलती है।

तुलसी का औषधीय महत्व

भारतीय संस्कृति में तुलसी को पूजनीय माना जाता है, धार्मिक महत्व होने के साथ-साथ तुलसी औषधीय गुणों से भी भरपूर है, आयुर्वेद में तो तुलसी को उसके औषधीय गुणों के कारण विशेष महत्व दिया गया है, तुलसी ऐसी औषधि है जो ज्यादातर बीमारियों में काम आती है, इसका उपयोग सर्दी-जुकाम, खॉसी, दंत रोग और श्वास सम्बंधी रोग के लिए बहुत ही फायदेमंद माना जाता है।

मृत्यु के समय तुलसी के पत्तों का महत्व

मृत्यु के समय व्यक्ति के गले में कफ जमा हो जाने के कारण श्वसन क्रिया एवं बोलने में रुकावट आ जाती है, तुलसी के पत्तों के रस में कफ फाड़ने का विशेष गुण होता है, इसलिए शैया पर लेटे व्यक्ति को यदि तुलसी के पत्तों का एक चम्मच रस पिला दिया जाए, तो व्यक्ति के मुख से आवाज निकल सकती है।

tulsi tree images, tulsi plant images
Tulsi Tree Image

सहजन के फायदे

  • तुलसी के बीज के फायदे
  • तुलसी के फायदे चेहरे के लिए
  • तुलसी के नुकसान
  • तुलसी ड्रॉप्स के फायदे
  • तुलसी के पत्ते खाली पेट खाने के फायदे
  • तुलसी के पत्ते कैसे खाये
  • श्री तुलसी के फायदे और नुकसान
  • श्री तुलसी के फायदे इन हिंदी

टिप्पणियाँ