गवेधुका के फायदे | gavedhuka ke fayde

ब्राह्मी के फायदे

ब्राह्मी के फायदे 

ब्राह्मी देखने में तो सामान्य सी झाड़ी लगती है, लेकिन ये बेहद असरकारी है, यह नर्वस सिस्टम के लिए अचूक औषधि है, बच्चों के लिए स्मृति और मेधावर्धक है, मिर्गी में इसका खासतौर पर प्रयोग होता है, मानसिक विकारों के इलाज के लिए तो यह रामबाण है, इसके अलावा इसका उपयोग ज्वर, त्वचा रोगों, प्लीहा संबंधी विकारों में भी होता है, ब्राह्मी एक औषधीय पौधा है, जो भूमि पर फैलकर बड़ा होता है, इसके तने और पत्तियाँ मुलामय, गूदेदार और फूल सफेद होते है, यह पौधा नम स्थानों में पाया जाता है तथा मुख्यत: भारत ही इसकी उपज भूमि है, इसे भारत वर्ष में विभिन्न नामों से जाना जाता है जैसे हिन्दी में सफेद चमनी, संस्कृत में सौम्यलता, मलयालम में वर्ण, नीरब्राम्ही, मराठी में घोल, गुजराती में जल ब्राह्मी, जल नेवरी आदि तथा इसका वैज्ञानिक नाम बाकोपा मोनिएरी है, यह पूर्ण रूपेण औषधीय पौधा है, यह औषधि नाडि़यों के लिये पौष्टिक होती है, कब्ज को दूर करती है, इसके पत्ते के रस को पेट्रोल के साथ मिलाकर लगाने से गठिया दूर करती है, ब्राह्मी में रक्त शुद्ध करने के गुण भी पाये जाते है, यह हृदय के लिये भी पौष्टिक होता है, ब्राह्मी एक आयुर्वेदिक औषधि है, यह करीब पूरे भारत में पायी जाती है, यह ज़्यादातर पानी के किनारे पायी जाने वाली बूटी है, इसकी बेल बहुत नरम होती है और यह गीली ज़मीन पर फैलती है, इसके पत्ते हरे और फूल नीले होते है तथा इसका स्वाद बहुत कड़वा होता है, ब्राह्मी कई सारे रोगो का निवारण करने का काम करती है, इसका सबसे प्रसिद्द उपयोग बुद्धि में बढ़ोतरी करने के लिए किया जाता है, इसमें कई सारे पोषक तत्व पाए जाते हैं, जैसे ग्लाइकोसाइड, वैलेरिन, एस्कॉर्बिक एसिड, ब्राह्मिक एसिड, आदि। यह कब्ज, गाठिया , खून साफ़ करना, और हार्ट के लिए भी फायदेमंद है।

इसके कई सारे औषधिक प्रयोग है :-

स्मरण शक्ति

दिमाग को शक्ति देने के लिए ब्राह्मी बहुत अच्छी तरह से काम करती है, दिमाग की शक्ति बढ़ाने के लिए इसे बादाम और काली मिर्च के साथ तैयार किया जाता है और सेवन दूध के साथ किया जाता है, ब्राह्मी का प्रतिदिन सेवन करने से कॉन्सेंट्रेशन पावर भी बढ़ती है।

अनिद्रा

ब्राह्मी का ३ ग्राम का चूर्ण आधा किलो गाय के कच्चे दूध में मिलाकर छान ले, इसके एक हफ्ते तक सेवन करने से पुरानी नींद न आने की बीमारी ठीक हो जाती है।

खांसी और बुखार

३ ग्राम ब्राह्मी, ३ ग्राम शंखपुष्पी, ६ ग्राम बादाम की गिरी और ३ ग्राम छोटी इलायची के बीज, इन सभी को पानी में घोंट कर छान ले। अब इसे मिश्री में मिलाकर पिलाए, इससे खांसी और बुखार में राहत मिलती है।

मधुर आवाज़

१०० ग्राम ब्राह्मी, १०० ग्राम मुनक्का, ५० ग्राम शंखपुष्पी, इन सभी चीज़ों को ४ गुना पानी में मिलाकर इसका अर्क निकल ले, इसका प्रयोग करने से शरीर स्वस्थ और आवाज़ साफ़ हो जाती है।

बाल 

बाल झंड़ना रोकने के लिए भी ब्राह्मी काम आती है, ब्राह्मी के पंचांग का चूर्ण १ चम्मच की मात्रा में सुबह-शाम लेने से अतयंत लाभ होगा।

कब्ज 

ब्राह्मी में कई ऐसे पोषक तत्व पाए जाते है, जो कब्ज की परेशानी को भी दूर करते है, इसमें खून साफ़ करने की भी क्षमता होती है।

मिर्गी के दौरे 

काफी समय से ब्राह्मी का इस्तेमाल मिर्गी के लिए किया जा रहा है, ब्राह्मी का रस या उसकी जड़ का चूर्ण दिन में ३ बार दूध के साथ सेवन करने से मिर्गी के दौरे पड़ना बंद हो जाते है।

इम्यून सिस्टम

ब्राह्मी में एंटीऑक्सीडेंट पाया जाता है जो वायरस या बैक्टीरिया से लड़ने में  मदद करता है और हमारे इम्यून सिस्टम को और मजबूत भी बनाता है।

रक्तचाप

ब्राह्मी के पत्तो का रस १ चम्मच की मात्रा में आधे चम्मच शहद के साथ सेवन करने से उच्च रक्तचाप सामान्य हो जाता है।

दांत दर्द

ब्राह्मी का इस्तेमाल दांत के दर्द जैसी परेशानियों के लिए भी किया जाता है, इसके लिए एक ग्लास पानी में आधा चम्मच ब्राह्मी उबाल ले और इससे कुल्ला करे ऐसा करने से दांत का दर्द बंद हो जाता है।

brahmi tree images, benefits of brahmi images
Benefits of Brahmi

  • brahmi ke fayde in hindi
  • brahmi ke fayde balo ke liye
  • brahmi ke fayde aur nuksan
  • brahmi ke fayde bataye
  • brahmi vati ke fayde
  • benefits of brahmi for hair
  • benefits of brahmi powder
  • benefits of brahmi vati
  • benefits of brahmi powder for hair
  • benefits of brahmi in hindi


टिप्पणियाँ