गवेधुका के फायदे | gavedhuka ke fayde

कुश के फायदे | kush ke fayde

कुश के फायदे 

कुश एक प्रकार का घास होता है, सदियों से हिन्दुओं में कुश का इस्तेमाल पूजा के लिए किया जाता रहा है, इसलिए धार्मिक दृष्टि से कुश घास को पवित्र माना जाता है, लेकिन पूजा के अलावा भी औषधि के रुप में कुश का अपना एक महत्व होता है, शायद इसके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं, चलिये जानते हैं कि कुश का किस प्रकार आयुर्वेद में औषधि के रुप में प्रयोग किया जाता है।


kush ghas images, kush ghas plant images, kusha grass plant images, kusha grass images
कुश के फायदे | kush ke fayde


कुश या दूर्वा घास क्या होता है ?

कुश का प्रयोग प्राचीन काल से चिकित्सा एवं धार्मिक कार्य में किया जा रहा है, प्राचीन आयुर्वेदिक संहिताओं तथा निघंटुओं में इसका वर्णन प्राप्त होता है, चरक संहिता के मूत्रविरेचनीय तथा स्तन्यजनन आदि महाकषायों में इसकी गणना की गयी है, इसके अतिरिक्त सुश्रुत संहिता में भी कई स्थानों में कुश का वर्णन मिलता है।

कुश मीठा, कड़वा, ठंडे तासीर का, छोटा, स्निग्ध, वात, पित्त कम करने वाला, पवित्र तथा मूत्रविरेचक होता है, यह मूत्रकृच्छ्र मूत्र संबंधी बीमारी, अश्मरी या पथरी, तृष्णा या प्यास, प्रदर, रक्तपित्त, शर्करा, मूत्राघात या मूत्र करने में रुकावट, रक्तदोष, मूत्ररोग, विष का प्रभाव, विसर्प या हर्पिज़, दाह या जलन, श्वास या सांस लेने में असुविधा, कामला या पीलिया, छर्दि या उल्टी, मूर्च्छा या बेहोशी तथा बुखार कम करने में मदद करता है, कुश की जड़ शीतल प्रकृति की होती है तथा स्तन यानि ब्रेस्ट का साइज बढ़ाने में मदद करती है।

अन्य भाषाओं में कुश के नाम

कुश का वानस्पतिक नाम desmostachya bipinnata (डेस्मोस्टेकिया बाईपिन्नेटा) है, कुश poaceae (पोएसी) कुल का होता है, कुश को अंग्रेजी में sacrificial grass (सैक्रिफिशियल ग्रास) कहते हैं, लेकिन भारत के भिन्न-भिन्न प्रांतों में कई नामों से कुश जाना जाता है।

  • Sanskrit - कुश, सूच्याग्र, पवित्र, यज्ञभूषण
  • Hindi - कुशा, कुस
  • Urdu - बिख दाब
  • Assamese - कुश
  • Kannada - वीलीय, बुट्टशशी
  • Gujrati - दभ, दर्भा
  • Tamil - दर्भाईपुल
  • Telegu - कुश
  • Bengali - कुश
  • Panjabi - दब, कुशा
  • Marathi - कुश
  • Malayalam - कुस, दर्भा।
  • English - हल्फा ग्रास
  • Arbi - हल्फा।

कुश के फायदे

कुश घास के अनगिनत गुणों के आधार पर इसको आयुर्वेद में कई बीमारियों के लिए औषधि के रुप में प्रयोग किया जाता रहा है, चलिये जानते हैं कि वह बीमारियां कौन-कौन सी है :-

कुश प्यास लगने की परेशानी कम करे  

कभी-कभी किसी बीमारी के लक्षण के तौर पर प्यास की अनुभूति ज्यादा होती है, कुश का इस तरह से सेवन करने पर मदद मिलती है, समान भाग में बरगद के पत्ते, बिजौरा नींबू का पत्ता, वेतस का पत्ता, कुश का जड़, काश का जड़ तथा मुलेठी से सिद्ध जल में चीनी अथवा अमृतवल्ली का रस डालकर, पकाकर, ठंडा हो जाने पर पीने से तृष्णा रोग या प्यास लगने की बीमारी से राहत मिलती है।

कुश प्रवाहिका या पेचिश में फायदेमंद है 

अगर ज्यादा मसालेदार खाना, पैकेज़्ड फूड या बाहर का खाना खा लेने के कारण दस्त है कि रूकने का नाम ही नहीं ले रहा है, तो दो चम्मच कुश के जड़ के रस को दिन में तीन बार पीने से प्रवाहिका तथा छर्दि या उल्टी से आराम मिलता है।

कुश दस्त से दिलाया आराम

डायट में गड़बड़ी हुई कि नहीं दस्त की समस्या शुरु हो गई, कुश का औषधीय गुण दस्त को रोकने में मदद करता है, 10 से 20 मिली कुश के जड़ के काढ़े का सेवन करने से आमातिसार या दस्त में लाभ होता है।

कुश बवासीर की परेशानी से दिलाये आराम 

अगर ज्यादा मसालेदार, तीखा खाने की आदत है, तो पाइल्स की बीमारी होने की संभावना बढ़ जाती है, उसमें कुश का घरेलू उपाय बहुत ही फायदेमंद साबित होता है, 2-4 ग्राम बला तथा कुश की जड़ का काढ़ा (2-4 ग्राम) को चावल के धोवन के साथ सेवन करने से अर्श या पाइल्स तथा प्रदर (लिकोरिया) रोग जन्य, रक्तस्राव या ब्लीडिंग से जल्दी आराम मिलता है, कुशा का महत्व औषधी के रूप में बहुत काम आता है। 

कुश किडनी स्टोन को निकालने में मदद करे 

  • आजकल के प्रदूषित खाद्द पदार्थ के कारण किडनी में स्टोन होने का खतरा बढ़ता जा रहा है, कुश का सेवन पथरी को निकालने में सहायता करता है।
  • 5 ग्राम कुशाद्य घी का सेवन करने से अश्मरी या स्टोन टूट कर बाहर निकल जाता है।
  • कुश आदि वीरतरवादि गण की औषधियों के काढ़े (10 से 20 मिली) तथा रस (5 मिली) आदि का सेवन करने से अश्मरी, मूत्रकृच्छ्र (मूत्र संबंधी रोग) तथा मूत्राघात की वेदनाओं तथा वात से बीमारियों से राहत मिलती है।

कुश मूत्र संबंधी परेशानियों से दिलाये छुटकारा 

मूत्र संबंधी बीमारी में बहुत तरह की समस्याएं आती हैं, जैसे- मूत्र करते वक्त दर्द या जलन होना, मूत्र रुक-रुक कर आना, मूत्र कम होना आदि, कुश इस बीमारी में बहुत ही लाभकारी साबित होता है :-
  • शतावरी, कुश, कास, गोक्षुर, विदारीकंद, शालीधान तथा कशेरु से बने काढ़े (10 से 20 मिली) या हिम का सेवन करने से मूत्रकृच्छ्र में लाभ होता है।
  • कुश, कास, गुन्द्रा, इत्कट आदि दस मूत्रविरेचनीय महाकषाय की औषधियों के जड़ से बने काढ़े (10 से 20 मिली) का सेवन करने से मूत्रकृच्छ्र में लाभ होता है।
  • शतावरी, कास, कुश, गोक्षुर, विदारीकंद, इक्षु तथा आँवला के कल्क से सिद्ध घृत (5 ग्राम) या (200 मिली) दूध में मिश्री मिलाकर सेवन करने से पित्तज मूत्रकृच्छ्र से राहत मिलती है।

कुश मूत्राघात (रुक-रुक कर पेशाब होना) से दिलाये राहत 

मूत्राघात में रुक-रुक कर पेशाब होता है, जिसके कारण असहनीय दर्द सहना पड़ता है, समान मात्रा में नल, कुश, कास तथा इक्षु के काढ़े (10 से 20 मिली) को शीतल कर उसमें मिश्री मिलाकर पीने से मूत्राघात तथा मूत्रकृच्छ्र में लाभ होता है।

कुश सफेद पानी या प्रदर में फायदेमंद है 

महिलाओं को अक्सर योनि से सफेद पानी निकलने की समस्या होती है, सफेद पानी का स्राव अत्यधिक होने पर कमजोरी भी हो जाती है, इससे राहत पाने में कुश का सेवन फायदेमंद होता है, चावल के धोवन से पिसे हुए कुश के जड़ का पेस्ट (2-4 ग्राम) को तीन दिन तक पीने से प्रदर रोग से राहत मिलती है।

कुश रक्तप्रदर (अत्यधिक ब्लीडिंग) में लाभकारी है 

महिलाओं के अत्यधिक ब्लीडिंग होने की समस्या से कुश निजात दिलाने में मदद करता है :- 
  • सम मात्रा में बला तथा कुश के जड़ को चावल के धोवन से पीसकर 6 ग्राम पेस्ट का सेवन करने से रक्तप्रदर का शीघ्र लाभ मिलता है।
  • 10 से 20 मिली कुश के जड़ के काढ़े में 500 मिग्रा रसांजन मिलाकर पीने से रक्तप्रदर में लाभ होता है।

कुश स्तन के आकार को बढ़ाने में फायदेमंद है 

स्तन या ब्रेस्ट के आकार को बढ़ाने में सहायक होता है कुश, कुश का सेवन इस तरह से करने पर लाभ मिलता है, कुश, कास, गुन्द्रा, इत्कट, कत्तृण आदि स्तन्यजनन महाकषाय की दस औषधियों के जड़ का काढ़ा बनाकर 10 से 20 मिली मात्रा में पिलाने से स्तन आकार बढ़ाने में मदद मिलती है।

कुश अल्सर का घाव ठीक करने में मदद करे 

कभी-कभी अल्सर का घाव सूखने में बहुत देर लगता है या फिर सूखने पर पास ही दूसरा घाव निकल आता है, ऐसे में बांस के पत्ते का सेवन बहुत ही फायदेमंद होता है :-
  • त्रिफला, खदिर सार, कुश के जड़ आदि का काढ़ा बनाकर व्रण या अल्सर का घाव धोने से व्रण साफ हो जाता है।
  • कुश का पौधा को जलाकर प्राप्त भस्म में घी या तेल मिलाकर घाव पर लगाने से घाव जल्दी भरता है।

कुश मिर्गी के उपचार में फायदेमंद है 

मिर्गी के कष्ट से आराम दिलाने में कुश का पौधा मददगार साबित होता है, कास के जड़, विदारीकन्द, इक्षु की जड़ तथा कुश के जड़ के पेस्ट से सिद्ध घी (5 ग्राम) अथवा दूध (100 मिली) को पीने से अपस्मार में लाभ होता है।

कुश मोटापा घटाने में मदद करे 

आजकल के असंतुलित जीवनशैली के कारण वजन बढ़ने की समस्या आम हो गई है, कुश की जड़, आँवला का काढ़ा और साँवा के चावलों से निर्मित जूस का सेवन करने से शरीर का रूखापन तथा मोटापा कम होता है।

कुश रक्तपित्त से दिलाये राहत 

अगर किसी साइड इफेक्ट के कारण रक्तपित्त यानि नाक कान से अनावश्यक खून निकलने लगता है, तब कुश से बना घरेलू इलाज बहुत फायदेमंद सिद्ध होता है, तृणपंचमूल (कुश, काश, नल, दर्भ, इक्षु) का काढ़ा (10 से 20 मिली) अथवा रस (5 से 10 मिली) को दूध के साथ सेवन करने से अथवा क्षीरपाक बनाकर सेवन करने से रक्तपित्त तथा मूत्र की बीमारी से जल्दी राहत मिलती है।

कुश पथरी के इलाज में फायदेमंद है 

अगर आप गुर्दे की पथरी से परेशान है, तो आपके लिए कुश का उपयोग फ़ायदेमंद हो सकती है, क्योंकि कुश में मूत्रल और पथरी को तोड़ने का गुण पाया जाता है, जिस कारण इसका सेवन पथरी को शरीर से बाहर निकालने में मदद करता है।

कुश दिल को स्वस्थ रखने में फायदेमंद है 

कुश का सेवन दिल को स्वस्थ रखने के लिए फायदेमंद होता है, क्योंकि कुश में हाइपो लिपिडेमिक की क्रियाशीलता पायी जाती है, जो कि कोलेस्ट्रॉल की मात्रा को नियंत्रित कर दिल को स्वस्थ रखने में मदद करती है।

कुश शुगर को नियंत्रित करने में लाभदायक है 

शुगर के रोगी के लिए कुश का सेवन फ़ायदेमंद हो सकता है, क्योंकि इसमें एंटी- डायबिटिक का गुण पाया जाता है, जो कि शुगर को रक्त में नियंत्रित करने में मदद करता है। 

कुश प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में लाभकारी है 

कुश का सेवन शरीर के रोगों से लड़ने यानि रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है, इसलिए इसका सेवन छोटी से छोटी बीमारियों को नहीं होने देता है। 

कुश त्वचा को स्वस्थ रखने में उपयोगी है 

कुश त्वचा संबंधी समस्याओं को भी ठीक करने में मदद करता है, कुश का लेप लगाने से त्वचा की जलन शांत होती है, साथ ही ये घाव को भरने में भी मदद करता है।

कुश घास का उपयोगी भाग 

आयुर्वेद में कुशा घास के जड़ तथा पञ्चाङ्ग का प्रयोग औषधि के लिए सबसे ज्यादा किया जाता है।

दूर्वा या कुश घास का इस्तेमाल कैसे करना चाहिए ?

बीमारी के लिए कुशा का पौधा के घास के सेवन और इस्तेमाल का तरीका पहले ही बताया गया है, अगर आप किसी ख़ास बीमारी के इलाज के लिए कुश घास का उपयोग कर रहे हैं, तो आयुर्वेदिक चिकित्सक की सलाह ज़रूर लें, चिकित्सक के परामर्श के अनुसार कुश के 20 से 50 मिली काढ़े का सेवन कर सकते हैं।

दूर्वा घास या कुश कहां पाया और उगाया जाता है ?

कुश घास का पौधा भारत के खुले मैदानी, मरु क्षेत्रों में सूखे एवं गर्म स्थानों में तथा नदी व तालाब के किनारे प्राप्त होता है।

  1. kush ghas ke fayde
  2. kush ghas in marathi
  3. kush ghas in english
  4. kush ghas images
  5. kush ghas kaisi hoti hai
  6. kusha grass
  7. kusha grass mat
  8. kusha grass benefits
  9. kusha grass in english
  10. kusha grass in hindi
  11. kusha grass seeds
  12. kusha grass plant
  13. kusha grass asana
  14. kusha grass online
  15. kusha grass aasan
  16. kusha grass australia
  17. kusha grass amazon
  18. kusha grass benefits in hindi
  19. kusha grass broom
  20. kusha grass curtains
  21. hindu kush grass company
  22. kusha ghee grass fed clarified butter
  23. durva and kusha grass
  24. kusha darbha grass
  25. kusha grass for sale
  26. kusha grass for puja
  27. kusha grass flower
  28. kusha grass fed ghee
  29. kusha grass fed ghee canada
  30. kusha grass for tharpanam
  31. kusha grass seeds for sale
  32. kusha grass mat for sale
  33. kusha grass grass
  34. kusha grass in gujarati
  35. kusha grass hinduism
  36. hindu kush grass
  37. kusha grass in tamil
  38. kusha grass in telugu
  39. kusha grass images
  40. kusha grass in kannada
  41. kusha grass in marathi
  42. kusha grass in malayalam
  43. kush kush grass
  44. kusha grass mat online
  45. kusha grass meaning
  46. kusha grass mat manufacturers
  47. kusha grass mat benefits
  48. kusha grass meditation mat
  49. kusha grass meaning in tamil
  50. kusha grass near me
  51. kusha grass name in marathi
  52. kusha grass scientific name
  53. picture of kusha grass
  54. benefits of kusha grass
  55. meaning of kusha grass in kannada
  56. meaning of kusha grass in tamil
  57. kusha grass pictures
  58. kusha grass ring
  59. kusha grass yoga mat
  60. kusha grass wiki
  61. kush weed grass

टिप्पणियाँ