गवेधुका के फायदे | gavedhuka ke fayde

गुलाब के फायदे | gulab ke fayde

गुलाब के फायदे 

गुलाब का नाम सुनते ही होंठो पर एक हल्की सी मुस्कान आ जाती है, गुलाब एक ऐसा फूल है जिसका पौधा कंटीला होने के बावजूद फूल इतना मनमोहक होता है, कि सबका दिल महक और सुंदरता से मोह लेता है, इसके मुग्ध रूप के अलावा औषधीय गुण भी अनगिनत हैं, आयुर्वेद में गुलाब का इस्तेमाल कई बीमारियों के लिए इलाज के रूप में प्रयोग किया जाता है। 

rose images, gulab images, rose plant images, gulab tree images
gulab ke fayde

गुलाब क्या है ? 

गुलाब बहुवर्षीय, झाड़ीदार, कंटीला, पुष्पीय सुगंधित पौधा होता है, इसका प्रयोग आँख, कान, तरह-तरह के चर्म रोग, बुखार के इलाज में आम तौर पर इस्तेमाल किया हाता है, गुलाब देखने में सुंदर होने के बावजूद, विशेष रूप से बिच्छु और साँप के विष के प्रभाव को कम करने में असरदार तरीके से काम करता है, फूल के रंगों के आधार पर इसकी कई प्रजातियां होती हैं, इसके फूलों से गुलकन्द तथा कई प्रकार के सुगन्धित इत्र बनाए जाते हैं।

अन्य भाषाओं में गुलाब के नाम 

गुलाब का वानास्पतिक नाम रोजा सेन्टिफोलिया होता है, इसका कुल रोजेसी होता है और इसको अंग्रेजी में रोज कहते हैं, चलिये अब जानते हैं कि गुलाब और किन-किन नामों से जाना जाता है। 

  • Sanskrit - तरुणी, देवतरुणी, शतपत्री, कर्णिका, चारुकेशरा, गन्धाढ्या, महाकुमारी, लाक्षापुष्पा 
  • Hindi - गुलाब 
  • Kannada - गुलाबि  
  • Gujrati - गुलाब  
  • Tamil - इरोजा, रोजा, गोलप्पु  
  • Telugu - गुलाबीपुवु, रोजापुत्वू  
  • Bengali - गोलाम, गोलाप  
  • Nepali - गुलाब  
  • Punjabi - गुलाब, गुलेसुर्ख  
  • Malayalam - गुलाबपुष्पम, पनीनिरपुष्पम
  • English - कैबेज रोज, हॅन्ड्रड लीव्ड रोज, फ्रेंच रोज, प्रोवेन्स रोज
  • Arbi - वर्द, अलिका  
  • Persian - गुले सुर्ख, गुल।

गुलाब के औषधीय गुण 

गुलाब किन-किन बीमारियों के लिए प्रयोग में लाया जाता है, ये जानने से पहले इसके औषधीय गुणों के बारे में जान लेना ज़रूरी है।

  • गुलाब मधुर, कड़वा, तीखा, शीतल, लघु, चिकना, वातपित्त कम करने वाला, लिबिडो, हृदय संबंधी बीमारी, पौष्टिकता सोखने का गुण, रुचिकारक, खाना पचाने में सहायक, आँखों के लिए फायदेमंद, शुक्रल, दीपन, वर्ण्य तथा रसायन गुण से भरपूर होता है।
  • यह मुख संबंधी रोग, रक्तपित्त, नाक-कान से खून बहने की बीमारी, दाह या जलन, तृष्णा या प्यास लगने का रोग, विष, छर्दि या उल्टी तथा रक्तातिसारनाशक या दस्त से खून निकलने जैसे बीमारियों के इलाज में लाभदायक होता है।
  • गुलाब के फूल शीतल, वर्ण्य, वातपित्त कम करने वाला, विदाह नाशक या जलने की अनुभूति कम करने में सहायक, कास या खांसी, श्वसनिकाशोथ, व्रण या अल्सर, सांस की बदबू, अजीर्ण या बदहजमी, आध्मान या पेट फूलना, उदरशूल या पेट में दर्द, त्वक् रोग या चर्म रोग, हृदय रोग, ज्वर, विसर्प या हर्पिज, अर्श या बवासीर तथा सामान्य दौर्बल्य या कमजोरी में लाभप्रद होते हैं।
  • गुलाब का अर्क सर, शीत, पूयरोधी या एंटीसेप्टिक, सुंधित, श्रम या मेहनत, दाह या जलन, तृष्णा, पित्तज रोग तथा मुखरोग से राहत दिलाने में फायदेमंद होता है। 

गुलाब के फायदे और उपयोग  

गुलाब के फूल महक और देखने में जितने अच्छे होते हैं, उतने ही बीमारियों के इलाज में असरदार तरीके से काम करते है, लेकिन ये किस-किस बीमारियों के इलाज में कैसे उपयोग में लाये जाते हैं, इसके बारे में जानने के लिए जानकारी लेने की ज़रूरत होती है।

गुलाब मुँह संबंधी रोगों से निजात दिलाने में लाभकारी है 

गुलाब के फूलों का हिम बनाकर गरारा करने से मुँह के सूजन, सांस की बदबू, तथा गले के दर्द के इलाज में मदद मिलती है, इसके अलावा गुलाब के पत्तों को चबाने से भी मुँह और होंठों की सूजन कम होती है।

गुलाब सिर में होने वाले घाव को ठीक करने में सहायक है 

गुलाब के पत्तों को पीसकर लेप करने से सिर में होने वाले घाव, नेत्राभिष्यन्द या मोतियाबिंद, दंतरोग तथा अर्श या पाइल्स में लाभ पहुँचाता है।

गुलाब पलको की सूजन कम करने में सहायक है 

गुलाब के फूलों को पीसकर लगाने से पलकों की सूजन कम होने लगती है, इसके अलावा दांत पर मलने से दांत संबंधी रोगों से निजात पाने में मदद मिलती है, इसके अलावा गुलाब के अर्क को २-२ बूँद आंखों में डालने से आँखों के बीमारी से राहत दिलाने में बहुत फायदेमंद होता है।

गुलाब टीबी के इलाज में फायदेमंद है 

गुलाब के फूलों का प्रयोग फेफड़ों की बीमारी, टी.बी. की चिकित्सा में किया जाता है, इससे इस रोग के इलाज में मदद मिलती है।

गुलाब पेट संबंधी रोग में फायदेमंद है 

२ से ४ ग्राम गुलाब फूल के चूर्ण को शहद के साथ सेवन करने से कब्ज, उदावर्त तथा अतिसार या दस्त में लाभ होता है।

गुलाब गुदाशोथ के इलाज में लाभकारी है 

गुलाब के फूलों को तेल में पकाकर, छानकर, तेल को गुदा पर लगाने से गुदा की सूजन कम हो जाती है।

गुलाब यकृत रोग के इलाज में फायदेमंद है 

लाल गुलाब के फूलों का प्रयोग रक्त-विकार तथा यकृत् से संबंधित बीमारियों की चिकित्सा में किया जाता है।

गुलाब प्रदर या ल्यूकोरिया से राहत दिलाने में लाभकारी है 

गुलाब के फूलों को पीसकर योनि में लगाने से प्रदर में लाभ होता है तथा फूल और जड़ो को पीसकर व्रण या घाव पर लगाने से घाव जल्दी भर जाता है।

गुलाब कुष्ठ के इलाज में लाभकारी है 

गुलाब के फूल कई रंग के होते हैं, उसमें सफेद रंग का फूल कुष्ठ के इलाज में काम आता है, सफेद गुलाब के पुष्पों को पीसकर लगाने से कुष्ठ तथा अन्य पित्त-विकार नष्ट होते हैं।

गुलाब चेचक के इलाज में फायदेमंद है 

गुलाब के फूलों को सुखाकर चूर्ण या पाउडर की तरह बनाकर चेचक से पीड़ित व्यक्ति के बिस्तर पर डालने से चेचक के व्रण या घाव जल्दी सूख जाते हैं।

गुलाब घाव को ठीक करने में सहायक है 

गुलाब के फलों को पीसकर घाव के ऊपर डालने से घाव से बहता हुआ खून कम होने लगता है और घाव जल्दी सूखने लगता है।

गुलाब बुखार से राहत दिलाने में असरदार है 

अगर बुखार कम होने का नाम नहीं ले रहा है, तो गुलाब से बने गुलकन्द का सेवन करने से पित्त ज्वर में लाभ होता है।

गुलाब शीतपित्त के इलाज में सहायक है 

१५ से २५ ग्राम गुलकन्द में २ ग्राम सौंफ चूर्ण तथा १० मिली सिरका मिलाकर, सुबह शाम दो बार खिलाने से शीतपित्त में लाभ होता है।

गुलाब बिच्छु के विष के असर को कम करने में सहायक है  

लाल गुलाब के फूलों को पीसकर दंश स्थान पर लगाने से वृश्चिक दंश जन्य वेदना तथा सूजन से राहत मिलती है।

गुलाब सांप के विष को कम करने में सहायक है 

गुलाब की जड़ को पीसकर सर्पदंश स्थान पर लगाने से दंश के कारण होने वाली पीड़ा, जलन तथा सूजन में लाभ होता है।

गुलाब के उपयोगी भाग 

आयुर्वेद के अनुसार गुलाब का औषधीय गुण इसके इन भागों को प्रयोग करने पर सबसे ज्यादा मिलता है :-

  • पत्ता
  • जड़
  • फूल | 

गुलाब का इस्तेमाल कैसे करना चाहिए ?

यदि आप किसी ख़ास बीमारी के घरेलू इलाज के लिए गुलाब का इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो बेहतर होगा कि किसी आयुर्वेदिक चिकित्सक की सलाह के अनुसार ही इसका उपयोग करें, चिकित्सक के सलाह के अनुसार ३ से ६ ग्राम चूर्ण, २० से ४० मिली गुलाब अर्क, १० से २० ग्राम गुलकंद गुलाब की पंखुड़ी से बने ले सकते हैं।

गुलाब कहां पाया या उगाया जाता है ?

गुलाब का जड़ उत्पत्ति स्थान सीरिया तथा ईरान है, यद्यपि यह भारत में भी लगभग सभी बाग-बागिचों में तथा घरों में लगाया जाता है, इसके अतिरिक्त पूरे भारत में मुख्यत उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश तथा गुजरात में इसकी खेती की जाती है।

नील के फायदे | neel ke fayde

  1. gulab ke fayde bataye
  2. gulab ke fayde batao
  3. gulab ke fayde video
  4. gulab ke fayde in marathi
  5. gulab jal ke fayde
  6. gulab jal ke fayde for eyes
  7. gulab jal ke fayde aur nuksan
  8. gulab ke fayde in hindi
  9. gulab jal ke fayde aur nuksan in hindi
  10. gulab jal ke fayde aankho me
  11. arq gulab ke fayde
  12. gulab ka ark ke fayde
  13. arq gulab ke fayde in urdu
  14. gulab attar ke fayde
  15. gulab jal ke fayde bataye
  16. gulab jal ke fayde batao
  17. gulab jal ke fayde bataen
  18. gulab phool ke fayde bataye
  19. gulab jal lagane ke fayde bataye
  20. gulab jal lagane ke fayde bataen
  21. gulab jal ke fayde chehre per
  22. gulab ki chai ke fayde
  23. gulab ke chilke ke fayde
  24. desi gulab ke fayde
  25. gulab jal dalne ke fayde
  26. dabur gulab jal ke fayde
  27. divya gulab jal ke fayde
  28. gulab jal ke fayde eye
  29. gulab jal ke fayde for eyes in hindi
  30. gulab jal ke fayde for face in hindi
  31. gulab jal ke fayde for lips
  32. gulab ful ke fayde
  33. gulab gulkand ke fayde
  34. gulab ka gulkand ke fayde
  35. gulab ke labh
  36. gulab ke fayde hindi
  37. gulab jal ke fayde hindi mein
  38. gulab jal ke fayde hindi
  39. rose water ke fayde hindi me
  40. rose ke fayde in hindi
  41. gulab ke phool ke fayde hindi me
  42. gulab jal ke kya fayde hain
  43. gulab jal ke fayde in hindi
  44. gulab jal ke fayde in marathi
  45. gulab ke phool ke fayde in urdu
  46. gulab jal ke fayde kya hai
  47. gulab jal ke kya fayde
  48. rose water ke fayde kya hai
  49. gulab jal ke kya fayde hote hain
  50. gulab khane ke fayde
  51. gulab khane ke fayde in hindi
  52. gulab ke phool ke kya fayde hain
  53. gulab ke phool ke fayde
  54. gulab ke phool khane ke fayde
  55. gulab ke phool ke fayde in hindi
  56. gulab ke ped ke fayde
  57. gulab ke phoolon ke fayde
  58. gulab ke pani ke fayde
  59. gulab ke tel ke fayde
  60. gulab lagane ke fayde
  61. lal gulab ke fayde
  62. gulab jal lagane ke fayde
  63. gulab itra lagane ke fayde
  64. gulab jal ke fayde aankhon ke liye
  65. gulab jal lagane ke fayde chehre per
  66. gulab jal lagane ke fayde aur nuksan
  67. gulab jal ke fayde hindi me
  68. gulab jal ke fayde video mein
  69. pregnancy me gulab ke fayde
  70. gulab jal se nahane ke fayde
  71. gulab oil ke fayde
  72. gulab ke phool fayde
  73. gulab pani ke fayde
  74. gulab patti ke fayde
  75. gulab jal peene ke fayde
  76. gulab phool khane ke fayde
  77. gulab ke ras ke fayde
  78. gulab jal ke fayde skin ke liye

 


टिप्पणियाँ