- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
प्रस्तुतकर्ता
Dinesh Chandra
को
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
लोहबान के फायदे
कई लोग लोहबान को लोबान भी बोलते हैं, आप लोहबान के बारे में भले ही अधिक जानकारी नहीं रखते हों, लेकिन लोहबान को देखा जरूर होगा, अनेक घरों में लोहबान (लोबान) का प्रयोग किया जाता है, कुछ लोग खांसी या अन्य रोग को ठीक करने के लिए लोबान के धूप का काफी उपयोग करते हैं, पूजा-पाठ आदि में भी लोहबान को जलाया जाता है, क्या आप जानते हैं कि लोबान कैसे बनता है या लोहबान के आपको अनेक फायदे मिल सकते हैं, क्या आपको पता है कि आप अनेक रोगों के इलाज में भी लोहबान से लाभ ले सकते हैं।
loban ke fayde |
अधिकांशतः लोहबान (लोबान) का इस्तेमाल केवल धूप या धुआं के लिए करते हैं, लेकिन यहां आपको लोबान के उपयोग से संबंधित अन्य तरीकों की जानकारी दी जा रही है, आयुर्वेद के अनुसार हिचकी की समस्या, सिर दर्द और उल्टी में आराम में लोहबान के फायदे मिलते हैं, आइए जानते हैं कि लोहबान से और क्या-क्या लाभ मिलता है।
लोहबान क्या है ?
लोहबान का वृक्ष विशाल अथवा मध्यमाकार होता है, इसके फूल सफेद रंग के, रोमयुक्त होते हैं, फूल का रंग हल्का बैंगनी और लाल होता है, इस वृक्ष की छाल में चीरा लगाने से जो दूध प्राप्त होता है, उसे लोहबान कहते हैं, लोहबान में दूसरे वस्तुओं की मिलावट भी की जाती है, उत्तम लोहबान बादाम के रंग का चौकोर टिकियों में होता है, यहां लोबान से होने वाले सभी फायदे के बारे को बहुत ही आसान शब्दों में लिखा गया है, ताकि आप लोबान से पूरा-पूरा लाभ ले पाएं।
अन्य भाषाओं में लोहबान के नाम
लोहबान का वानस्पतिक नाम स्टाइरॅक्स बेन्जॉइन (styrax benzoin) है और यह स्टाइरेकेसी (styracaceae) कुल का है, लोहबान को अन्य कई नामों से भी जाना जाता है, जो ये हैं :-
- Hindi - लोहबान, लोबान
- English - सुमात्रा स्नोबैल, गम बेन्जोइन
- Sanskrit - लोहवाण, श्यामधूप
- Kannada - साम्बीरानी
- Gujarati - लोबान
- Tamil - शाम्बिरानी
- Telugu - साम्बीरानी
- Bengali - लुबान, लोबान
- Marathi - ऊध, लोबान, लुबान
- Malayalam - कामीनीयान, साम्बीरानी
- Arabic - लोबान, जावी, बेन्जोईन ट्री
- Persian - हस्न लब।
लोहबान के फायदे और उपयोग
लोहबान के औषधीय प्रयोग, प्रयोग की मात्रा एवं विधिया ये हैं :-
लोहबान त्वचा रोग में फायदेमंद है
कई लोग त्वचा संबंधी रोग से ग्रस्त रहते हैं और बीमारी को ठीक करने के लिए बहुत सारी कोशिशें करते हैं, ऐसे में लोहबान का उपयोग लाभ पहुंचाता है, त्वचा रोग होने पर लोहबान को पीस लें, इसे बीमार त्वचा पर लगाएं, इससे लाभ होता है।
लोहबान खांसी होने पर लाभदायक है
पुरानी खांसी, दमा, टीबी की बीमारी हो या फिर साधारण जुकाम, सभी में लोहबान का धूप फायदेमंद होता है, रोगी को लोहबान का धुआं सूंघना चाहिए, इससे लाभ होता है।
लोहबान उल्टी रोकने में लाभकारी है
उल्टी को रोकने के लिए भी आप लोहबान का प्रयोग कर सकते हैं, इसके लिए मिट्टी के बर्तन में पानी रखें, इसके बाद लोहबान को जलाकर इसके धूप से पानी को गुनगुना कर लीजिए, इसे पीने से उल्टी रुक जाती है।
लोहबान सिफलिस रोग में उपयोगी है
सिफलिस रोग को भी ठीक करने के लिए लोहबान का प्रयोग किया जाता है, यह बहुत ही उत्तम परिणाम देता है, जो रोगी सिफलिस रोग से पीड़ित हैं, वे 12 ग्राम लोहबान में 4 ग्राम सर्जररस मिलाकर, चंदन के तेल से पीस लें, इसकी 1-1 ग्राम की वटी बना लें, 1-1 वटी को अनार रस के साथ सेवन करने से सिफलिस रोग में लाभ होता है, औषधि का सेवन करने के दौरान तेल, खट्टा, नकम, दूध, बैंगन, गुड़ आदि का सेवन नहीं करना चाहिए।
लोहबान रक्तस्राव में फायदेमंद है
महिलाओं को प्रसव के बाद रक्तस्राव की समस्या रहती है, महिलाएं ऐसे में लोहबान का उपयोग कर लाभ ले सकती हैं, लोहबान से एक बत्ती (पेस्ट जैसा) बना लें, इसे योनि में रखें, इससे प्रसव के बाद गर्भाशय से होने वाले रक्तस्राव की परेशानी ठीक करने में मदद मिलती है।
लोहबान गठिया रोग में लाभदायक है
गठिया की बीमारी से परेशानी हैं, तो लोहबान का प्रयोग करें, लोहबान को पीसकर गठिया वाले स्थान पर लेप करें, इससे गठिया में लाभ मिलता है।
लोहबान पेट दर्द में लाभकारी है
अगर आपका पेट दर्द कर रहा है, तो लोहबान का प्रयोग करना चाहिए, यह पेट दर्द की चिकित्सा में प्रयोग किया जाता है, पेट का रोग किस तरह है कि इस पर लोहबान के इस्तेमाल का तरीका निर्भर करता है, इसके लिए किसी अच्छे आयुर्वेदिक चिकित्सक से जरूर सलाह लें।
लोहबान वात विकार में उपयोगी है
वात दोष को ठीक करने में भी लोहबान का इस्तेमाल होता है, आप लोहबान को पीस लें, अब लोहबान को तेल में पका लें, इसे ठंडा करके छान लें, इससे मालिश करने से वातविकार ठीक होता है।
लोहबान एंटी डिप्रेशन में फायदेमंद है
यदि आप डिप्रेशन में है, तो लोबान की सुगंध आपके लिए फायदेमंद हो सकती है, क्योंकि यह मानसिक थकावट को दूर कर डिप्रेशन के लक्षणों को कम करती है।
लोहबान दिमाग को शांत करती है
दिमाग को शांत रखना चाहते है, तो आप लोबान की सुगंध का आनंद ले सकते है, क्योंकि यह दिमाग को शांत करने में मदद करती है।
लोहबान कैंसर में लाभदायक है
लोबान का उपयोग कैंसर के लक्षणों को कम करने में मदद करता है, क्योंकि लोबान में कैंसर रोधी गुण पाया जाता है।
लोहबान कफ बाहर निकालने में लाभकारी है
लोबान के तेल का उपयोग कफ को बाहर निकालने में किया जाता है, क्योंकि लोबान के कफ को पतला कर बाहर निकालने का गुण होता है।
लोहबान सेक्सुअल स्टेमना बढ़ाने में उपयोगी है
अनेक लोगों को यह शिकायत रहती हैं कि उनके सेक्स करने की क्षमता में कमी आ गई है, लोगों को शारीरिक कमजोरी की भी शिकायत रहती है, बहुत सारे लोग वीर्य की कमी या वीर्य संबंधी अन्य विकार से भी ग्रस्त होते हैं, ये सभी लोग लोहबान का इस्तेमाल कर बहुत लाभ ले सकते हैं।
इसके लिए आप 6-6 ग्राम शुण्ठी, सेमल निर्यास, 3-3 ग्राम अस्थि शृंखला तथा अकरकरा, 12 ग्राम लोहबान के साथ 48 ग्राम तिल लें, इन सबके बराबर मिश्री मिला लें, इसे पीस कर चूर्ण बना लें, इसे 2-3 ग्राम की मात्रा में मिश्री युक्त दूध के साथ सेवन करें, इससे शारीरिक कमजोरी दूर होती है और वीर्य की वृद्धि होती है, बराबर मात्रा में शाल्मली निर्यास तथा लोहबान के चूर्ण (750 मिग्रा) को मिश्री युक्त दुग्ध के साथ पीने से शरीर की शक्ति बढ़ती है।
लोहबान के उपयोगी भाग
आप लोहबान के वृक्ष के इन हिस्सों का उपयोग कर सकते हैं :-
- लोहबान का गोंद
- फूल।
लोहबान का इस्तेमाल कैसे करें ?
यहां लोबान से होने वाले सभी फायदे के बारे को बहुत ही आसान शब्दों में लिखा गया है, ताकि आप लोबान से पूरा-पूरा लाभ ले पाएं, लेकिन औषधि के रूप में लोहबान का प्रयोग करने के लिए चिकित्सक की सलाह जरूर लें।
लोहबान कहां पाया या उगाया जाता है ?
लोहबान का वृक्ष जावा, सुमात्रा, थाईलैण्ड, मलक्का, मलेशिया, यूरोप, दक्षिण-पूर्वी एशिया एवं वेस्टइण्डीज में पाया जाता है।
- loban ke fayde
- loban ke nuksan
- loban ke totke
- loban ke upay
- loban ke prakar
- loban ke fayde in hindi
- loban ke gun
- loban ke tel ke fayde
- loban agarbatti ke fayde
- loban ke bare mein bataen
- loban ke bare mein bataiye
- loban dhoop ke fayde
- loban ki dhuni ke fayde
- loban ki dhoni ke fayde
- loban ke fayde in urdu
- loban ke fayde in islam
- loban khane ke fayde
- google loban ke fayde
- loban tel ke fayde
- loban google ke fayde
- loban aur google ke fayde
- gandhak loban ke fayde
- loban ke totke hindi
- loban kitne prakar ke hote hain
- loban jalane ke fayde
- loban jalane ke niyam
- loban jalane ke nuksan
- google loban jalane ke fayde
- ghar me loban jalane ke fayde
- loban ke kya fayde hain
- loban ke labh
- loban ke prayog
- loban ke phool
- sat loban ke fayde
- loban ke upyog
- lohban
- loban benefits
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Do not spread any kind of dirt on this blog