गवेधुका के फायदे | gavedhuka ke fayde

पट्टशाक के फायदे | pattashak ke fayde

पट्टशाक के फायदे 

पट्टशाक नाम सुनकर शायद आप समझ नहीं पायेंगे, इसको हिन्दी में पटुआ या पाट कहते हैं, इसको बड़ी जूट भी कहते हैं, आयुर्वेद में पट्टशाक का इस्तेमाल पेट संबंधी समस्याओं के इलाज के लिए सबसे ज्यादा किया जाता है, इसके अलावा और किन-किन बीमारियों में इसको औषधी के रूप में प्रयोग किया जाता है, आगे इस बारे में जानते हैं। 

jute plant images, pattashak plant images, jute tree images, pattashak tree images
pattashak ke fayde


पट्टशाक क्या है ? 

पट्टशाक, बड़ी जूट नाम से भी जाना जाता है, इसके पत्ते पेट संबंधी समस्याओं में हितकर होते हैं, इसकी कई प्रजातियाँ होती हैं जिनका प्रयोग चिकित्सा के लिए किया जाता है, जूट का औषधीय महत्व के साथ ही व्यापारिक महत्व भी है, व्यापारिक दृष्टि से रूई के बाद जूट का नम्बर आता है, जूट से बोरे, टाट आदि कई उपयोगी वस्तु बनाई जाती है, यह 60 से 120 सेमी ऊँचा, सीधा, तनु वर्षायु, शाकीय पौधा होता है।

अन्य भाषाओं में पट्टशाक के नाम 

कांडीर का वानास्पतिक नाम र्कोकोरस् ओलिटोरियस् होता है, इसका कुल टिलिएसी होता है और इसको अंग्रेजी में सेलेरी लीव्ड क्रोफूट कहते हैं, चलिये अब जानते हैं कि पट्टशाक और किन-किन नामों से जाना जाता है। 

  • Sanskrit - पट्टशाक, नाड़ीच 
  • Hindi - पटुआ, पटवा, पाट, पटुए का शाक, कोष्ट 
  • Odia - झोटो, जोतो 
  • Gujarati - मोठी छूँछ, छुनछो 
  • Tamil - पेराट्टी, पुनाकु  
  • Telugu - परींटा, परींटकुरा  
  • Bengali - मीठा पाट, ललिता पाट, बनपट  
  • Nepali - पतुआ 
  • Punjabi - बनफल 
  • Marathi - मोटी चोंचे।
  • English - इण्डियन जूट, नाल्टा जूट  
  • Arbi - मोलुखुयिआ।

पट्टशाक का औषधीय गुण 

  • पट्टशाक प्रकृति से मधुर, शीतल, पिच्छिल, कफपित्त से आराम दिलाने वाला होता है।
  • पटुआ रक्तपित्त (नाक और कान से खून बहने की बीमारी, कृमि, कुष्ठ, जलदोष तथा बुखार के कष्ट से आराम दिलाने में होता है।
  • इसका शाक प्रकृति से तीखा रक्तपित्त, कृमि तथा कुष्ठ से निदान दिलाने में मददगार होता है।
  • इसके सूखे पत्ते बुखार, विशेषत पित्त तथा कफ से बुखार के कष्ट से आराम दिलाने वाला, जलदोष तथा आमवात से निदान दिलाने में सहायक होता है।
  • इसके बीज विरेचक गुण वाले होते हैं।
  • इसके पत्ते शोधक, मूत्रल, ज्वरघ्न, बलकारक तथा स्तम्भक होते हैं।

पट्टशाक के फायदे और उपयोग 

पट्टशाक या पाट या पटुआ पेट संबंधी समस्याओं के इलाज में इस्तेमाल करने के साथ-साथ कौन-कौन बीमारियों के लिए फायदेमंद है, आगे इस बारे में विस्तार से जानते हैं। 

पट्टशाक आमाशयिक व्रण के इलाज में फायदेमंद है 

अगर आप निरंतर पेट के अल्सर से हमेशा परेशान रहते हैं और खाना खाते ही कष्ट होने लगता है, तो पट्टशाक के पत्ते का काढ़ा बनाकर 10 से 20 मिली मात्रा में पिलाने से आमाशयिक व्रण, अर्श या पाइल्स की परेशानी को कम करने में लाभदायक होता है।

पट्टशाक प्रवाहिका या पेचिश को रोकने में लाभदायक है 

सूखे पत्ता का काढ़ा बनाकर 10 से 30 मिली मात्रा में प्रवाहिका के रोगी को पिलाने से प्यास तथा शक्ति बढ़ती है।

पट्टशाक फिरङ्ग से निदान दिलाने में लाभकारी है 

पट्टशाक के पत्ते को पीसकर लगाने से तथा पत्ते का पेस्ट का सेवन करने से पूयमेह या गोनोरिया व फिरङ्ग में लाभ होता है।

पट्टशाक कुष्ठ के कष्ट से राहत दिलाने में फायदेमंद है 

पट्टशाक, चित्रक, निर्गुण्डी आदि द्रव्यों से बने पृथ्वीसारादि तेल का प्रयोग कुष्ठ में लाभप्रद है।

पट्टशाक का उपयोगी भाग 

आयुर्वेद के अनुसार पट्टशाक का औषधीय गुण इसके इन भागों को प्रयोग करने पर सबसे ज्यादा मिलता है :-

  • पत्ता
  • पञ्चाङ्ग। 

पट्टशाक का इस्तेमाल कैसे करना चाहिए ?

यदि आप किसी ख़ास बीमारी के घरेलू इलाज के लिए पट्टशाक का इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो बेहतर होगा कि किसी आयुर्वेदिक चिकित्सक की सलाह के अनुसार ही इसका उपयोग करें, चिकित्सक के सलाह के अनुसार 10 से 12 मिली काढ़ा ले सकते हैं।

पट्टशाक सेवन के नुकसान  

पट्टशाक का अति-मात्रा में सेवन करने से अरुचि, प्रवाहिका या पेचिश तथा वमन (उल्टी) होने की संभावना रहता है।

पट्टशाक कहां पाया या उगाया जाता है ?

समस्त भारत में मुख्यत पश्चिम बंगाल में पट्टशाक की खेती की जाती है।

गेंदा के फायदे | genda ke fayde

  1. pattashak ke fayde in hindi
  2. pattashak phool ke fayde
  3. pattashak phool ke fayde bataye
  4. pattashak ke phool ke fayde batao
  5. pattashak ka phool ke fayde
  6. pattashak ful ke fayde
  7. pattashak ke upyog
  8. pattashak ke phool ke fayde hindi mein
  9. pattashak ki patti ke fayde
  10. pattashak ke phool ke fayde
  11. pattashak ke phool khane ke fayde
  12. pattashak kada benefits
  13. pattashak phool benefits
  14. pattashak ark benefits in hindi
  15. pattashak flower benefits
  16. pattashak phool benefits in hindi
  17. pattashak ark benefits
  18. benefits of pattashak flower
  19. benefits of pattashak leaves
  20. pattashak flower benefits in hindi
  21. pattashak flower health benefits
  22. benefits of pattashak phool
  23. pattashak plant benefits

टिप्पणियाँ